Bihar News: नगर निकाय चुनाव में आधी आबादी ने मारी बाजी, ई-वोटिंग से दो सीटों का परिणाम फंसा
नगर निकाय चुनाव एवं उपचुनाव के परिणाम सोमवार की आधी रात को घोषित कर दिए गए। दो पदों के चुनावी परिणाम की घोषणा नहीं की जा सकी। घोषित परिणामों में जिन 134 प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की घोषणा की गई है उनमें 74 महिलाएं और 60 पुरुष प्रतिनिधि सम्मिलित हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए नगर निकाय चुनाव एवं उपचुनाव के परिणाम सोमवार की आधी रात को घोषित कर दिए गए। आयोग द्वारा कुल 136 पदों के लिए मतदान पिछले शनिवार को कराया गया था। इसमें 134 का परिणाम घोषित किया गया है।
तकनीकी पेच के कारण आधी रात तक भी दो पदों के चुनावी परिणाम की घोषणा नहीं की जा सकी। ई-वोटिंग के कारण दो सीटों का परिणाम फंसा रहा। आयोग द्वारा घोषित परिणामों में जिन 134 प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की घोषणा की गई है, उनमें 74 महिलाएं और 60 पुरुष प्रतिनिधि सम्मिलित हैं।
चुनावी मैदान में कुल 538 प्रत्याशी थे। सोमवार की सुबह आठ बजे से मतगणना का काम तो आरंभ हुआ, पर ई-वोटिंग के माध्यम से डाले गए वोट के आंकड़े प्राप्त करने में सभी के पसीने छूट गए। इसके कारण आधी रात बाद नगर निकाय चुनाव का परिमाण घोषित हो सका।
कुल प्रत्याशियों में 296 महिला और 242 पुरुष सम्मिलित थे। विदित हो कि नगर निकाय चुनाव में निबंधन कराने वाले 80.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने घर से ही वोट डाले थे। इसी प्रकार जहां पर नगर निकाय के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया गया था, वहां के 58.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मोबाइल एप से मतदान किया था।
ई-वोटिंग के आंकड़ों को ब्लाक-चेन टेक्नोलाजी से प्राप्त करने में कई परेशानी आड़े आई। महत्वपूर्ण यह है कि जहां ईवीएम मशीनों के माध्यम से मतदान कराया गया था, वहां मतगणना का काम पूरा हो गया। लेकिन, जब तक ईवीएम और ई-वोटिंग के कुल परिणामों को सम्मिलित नहीं किया जाता तब तक किसी भी प्रत्याशी के जीत की घोषणा नहीं की जा सकती थी।
उल्लेखनीय है कि चुनाव में कुल 96 पदों के लिए मतदान कराया गया, जिनमें वार्ड पार्षद के 84, उप मुख्य पार्षद के छह, मुख्य पार्षद के छह पद सम्मिलित हैं। इसके अलावा नगर निकाय उपचुनाव के तहत कुल 40 पदों के लिए मतदान कराया गया जिसमें 37 वार्ड पार्षद, आठ उप मुख्य पार्षद और सात मुख्य पार्षद के पद सम्मिलित हैं। मतदान के लिए कुल 489 बूथों पर 489 ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।