लड़की के घर से निकलते ही लड़का हो जाता था एक्टिव, पटना में रंगे हाथ पकड़ने को बनानी पड़ी योजना
छेड़खानी से आजिज आकर लड़की ने इसकी शिकायत पर स्वजनों और ग्रामीणों के सहयोग से योजनाबद्ध ढंग से आरोपित युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। लड़की की जमकर धु ...और पढ़ें

स्वाद सूत्र मसौढ़ी (पटना)। मसौढ़ी में कोचिंग से पढ़कर घर लौटने के दौरान एक युवक द्वारा आए दिन बीच रास्ते में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की जा रही थी। इससे आजिज लड़की ने इसकी शिकायत स्वजनों से की। छात्रा के स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से योजनाबद्ध ढंग से आरोपित युवक को सोमवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। लड़के की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मनचले को जेल भेज दिया। आरोपित युवक थाना के अदलचक गांव का धर्मवीर कुमार (23) विजय प्रसाद का पुत्र बताया जाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी थाने के एक गांव की रहने वाली किशोरी पड़ोस में ही कोचिंग पढ़ने जाती है। वह रोज अपने घर से साइकिल से कोचिंग जाती है। आरोप है कि कोचिंग से घर लौटने के दौरान बीच रास्ते में धर्मवीर कुमार आए दिन उसकी साइकिल रुकवाकर छेड़खानी करता था। लड़की ने कहा कि मेरे घर से निकलते ही लड़का एक्टिव हो जाता था। इससे किशोरी आजिज हो चुकी थी और उसने इसकी शिकायत अपने स्वजनों से की थी। किशोरी के स्वजन आरोपी युवक को रंगेहाथ दबोचने की फिराक में लग गए। इसके लिए उन्होंने एक योजना बनाई। रोज की तरह सोमवार को भी किशोरी अपनी साइकिल से कोचिंग करने मसौढ़ी बाजार आई थी और फिर कोचिंग से पढ़ाई कर लौटने लगी। आरोप है कि इस दौरान थाना के बैरीचक पुल से पश्चिम सड़क पर आरोपी युवक बाइक के साथ पहले से मौजूद था और उसने किशोरी को आते देख उसकी साइकिल रुकवाने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी ताक में रहे स्वजनों व ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।
खरीदारी करने बाजार आई किशोरी अगवा, प्राथमिकी दर्ज
घर से सोमवार को खरीदारी करने मसौढ़ी बाजार आई किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में उसकी मां ने धनरुआ थाने के सांडा गांव के सूरज कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के विषय में बताया जाता है कि किशोरी सोमवार की सुबह अपने घर से मसौढ़ी बाजार कुछ खरीदारी करने की बात कह निकली थी। घर से निकलते समय उसने अपने स्वजनों को एक-दो घंटे में वापस घर लौट आने की बात बताई थी। लेकिन किशोरी जब काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी, तो स्वजन उसकी खोज के लिए बाजार की ओर निकल पड़े। इसी बीच स्वजन को रास्ते में कोई परिचित मिल गया और उसने उन्हें बताया कि धनरुआ के सांडा निवासी सूरज उसे बाइक पर बैठा कहीं लेकर जा रहा था। स्वजन सूरज से संपर्क स्थापित करने की कोशिश किए। लेकिन उससे संपर्क स्थापित नहीं हो सका। थक हारकर सोमवार की शाम किशोरी की मां ने सूरज के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री का बहला फुसलाकर अगवा कर लेने का मामला दर्ज कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।