पीएमसीएच में दिन भर तड़पती रही आग से जली स्कूल की छात्रा, चार बजे शाम को तोड़ दिया दम
पांचवीं की छात्रा जोया परवीन रहस्यमय तरीके अपने स्कूल के शौचालय में जली मिली। इस घटना की सूचना पूरे शहर के आग की तरह फैल गई। सबसे हैरत की बात है कि आग से जली लड़की को एक महिला पुलिस और एक पुरुष पुलिस कर्मी एबुलेंस से इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचे। चार बजे शाम को उसने दम तोड़ दिया।
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के चितकोहरा स्थित अमाला टोला, मध्य विद्यालय में कक्षा पांचवीं की छात्रा जोया परवीन रहस्यमय तरीके अपने स्कूल के शौचालय में जली मिली। इस घटना की सूचना पूरे शहर के आग की तरह फैल गई। सबसे हैरत की बात है कि आग से जली लड़की को एक महिला पुलिस और एक पुरुष पुलिस कर्मी एबुलेंस से इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचे। उसके साथ न तो अभिभावक था और न कोई शिक्षक।बच्ची ने चार बजे शाम को दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
करीब 11.30 बजे दोनों पुलिसकर्मियों ने पीएमसीएच में भर्ती कराकर कुछ देर रहने के बाद चले गए। अस्पताल में भर्ती करने के दौरान उक्त छात्रा का नाम रजिस्ट्रर में दर्ज नहीं कराया गया। केवल स्कूल के नाम से भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से प्राथमिक उपचार कर इमरेंसी में ले जाया गया।
पानी मांगती रही लड़की
दोपहर 1.30 बजे तक उक्त छात्रों को कोई देखने तक नहीं आया। उसके बाद छात्रा की बहन और भाई कुछ रिश्तेदारों के साथ पीएमसीएच पहुंचे। दोपहर 2.30 बजे डीएसपी सचिवालय अनु कुमारी दल बल के साथ लड़की से बयान लेने पहुंची। बयान लेने के दौरान वह पानी मांगती रही। लड़की का आवाज साफ नहीं निकल रहा था। दोनों आंखें भी जल गई थी। पैर, हाथ और शरीर भी पूरी तरह जल गए थे। वहां तैनात नर्स ने बताया कि लड़की का शरीर 90 प्रतिशत तक जल गया है।
अभिभावकों को दोपहर 12 बजे दी गई सूूचना
आग से जली छात्रा जोया परवीन के पांच बहन और एक भाई है। यह सबसे छोटी थी। छात्रा की बड़ी बहन सीमा परवीन और बड़ा भाई शाहवाज ने बताया कि स्कूल की ओर से दोपहर 12 बजे घटना की सूचना की दी गई। सूचना मिलने पर परिवार के लोगों को स्कूल में जाने नहीं दिया गया और नहीं मिलने का मौका दिया गया। शौचालय की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन यहां भी नहीं जाने दिया गया। बताया कि गया लड़की को पीएमसीएच भेज दिया गया। भाई ने बताया कि उसके साथ यह घटना कैसे घटी इसकी सूचना हम लोगों को नहीं है। स्कूल की ओर से भी कुछ नहीं बताया गया। लोगों से सूचना मिली कि वह शौचालय में जली मिली है, जिसको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
डीईओ भी पहुंचे पीएमसीएच
घटना की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) साकेत रंजन भी पीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने छात्रा बात करने की कोशिश की। छात्रा का आवाज साफ नहीं निकलने के कारण ठीक बात नहीं हो पाई। जिस समय डीईओ छात्रा को देखने पहुंचे उस समय सचिवालय डीएसपी भी मौजूद थी।
डीईओ ने कहा कि पूरी घटना की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला शिक्षा कार्यालय की टीम भी अलग से जांच करेगी। इस घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इसमें जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल से भी लगातार घटना की जानकारी ली जा रही है। सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।