वक्फ कानून के विरोध में आयोजित जनसभा को मिला वीआईपी का साथ, मुकेश सहनी बोले- हम करेंगे समर्थन
वक्फ कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने इसका समर्थन करने के लिए कहा है। शुक्रवार को वीआईपी के संस्थापक व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने यह घोषणा की।
वीआईपी के संस्थापक व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी। जागरण आर्काइव।
जागरण संवाददाता, पटना। वक्फ कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने समर्थन देने की घोषणा की है। शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने या विपक्ष के रूप में पार्टी की भूमिका के तौर पर हम इस बिल का विरोध करते हैं।
साथ ही हिंदू मंदिर न्यास की तरह मुस्लिम वक्फ मामले में भी समरी इविक्शन का प्रस्ताव वापस लाएंगे तथा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन और अन्य धार्मिक न्यासों की तरह केवल मुस्लिम धर्मावलंबियों को वक्फ समिति में जगह देने का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वक्फ समिति में किसी भी सरकारी मनोनयन का विरोध करती है।वीआईपी के संस्थापक सहनी ने कहा कि पार्टी ने इस जनसभा के समर्थन का पत्र हजरत मौलाना फैसल रहमानी साहब, इमारते-शरिया (बिहार, झारखंड, ओडिशा) को भी भेजा है।
उन्होंने बताया कि गांधी मैदान की जनसभा में वीआईपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता नुरुल होदा और इफ्तिखार अहमद पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।