बिहार पुलिस में दारोगा बनते ही बदल गया था शादीशुदा प्रीति का मिजाज, थाने में भी छिपाई थी शादी की बात
Lady Sub Inspector Mystery महिला दारोगा के बारे में कई हैरान करने वाली चीजें सामने आ रही हैं। दरअसल प्रीति ने दारोगा बनने से पहले ही शादी कर ली थी। हालांकि शादी के बाद उसका मिजाज अचानक बदल गया।

बीहट (बेगूसराय), संवाद सूत्र। बरौनी थाना में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी बीते छह दिसंबर से ही गायब हैं। छह दिसंबर को पंचायत आम चुनाव के 11 वें चरण के मतदान ड्यूटी के लिए बरौनी थाना से बेगूसराय पुलिस केंद्र के लिए रवाना हुईं, लेकिन उसके बाद बिना लिखित आवेदन के गायब हैं। इस महिला दारोगा के बारे में कई हैरान करने वाली चीजें सामने आ रही हैं। दरअसल, प्रीति ने दारोगा बनने से पहले ही शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के बाद उसका मिजाज अचानक बदल गया। मूलत: झारखंड के बोकारो जिले के चास के रहने वाले उसके पति ने पिछले दिनों पटना के राजीवनगर इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में युवक के परिवार ने महिला दारोगा पर आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सहकर्मियों को भी नहीं थी प्रीति के शादीशुदा होने की जानकारी
इस संबंध में बरौनी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रीति कुमारी को पुलिस केंद्र से चार माह के प्रशिक्षण के लिए बरौनी थाना भेजा गया था। वह फुलवडिय़ा थाना क्षेत्र के मालती गांव में सतीश सिंह के किराए के मकान में रहती थीं। सहकर्मियों को भी उसके शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी।
- छह दिसंबर से ही गायब हैं प्रशिक्षु एसआइ प्रीति कुमारी
- खुदकशी के लिए पति को उकसाने का लगा है आरोप
- नौ दिसंबर को पटना में पति ने कर ली थी खुदकशी
सिंदूर लगाना भी छोड़ दिया था प्रीति ने
बताया जा रहा है कि बछवाड़ा में चुनावी ड्यूटी के दौरान ही उन्हें पटना के राजीव नगर स्थित मकान में पति की खुदकशी की जानकारी मिली। इसके बाद बदहवास हो गईं और चुनाव ड्यूटी निपटा कर शायद पटना के लिए ही रवाना हो गईं। नौकरी में आने से पूर्व से ही वे शादीशुदा थीं, लेकिन यह बात छिपाई। लोगों को भ्रमित करने के लिए सिंदूर लगाना भी छोड़ दिया था। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एसआइ प्रीति कुमारी के गायब होने की रिपोर्ट बरौनी थानाध्यक्ष ने अभी तक नहीं की है। रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।