Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: मुसल्लहपुर के कोचिंग संस्थान में घुसे हथियारबंद नकाबपोश बदमाश, मारपीट व लूटपाट; छात्रों ने लगाया जाम

    By Prashant KumarEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 07:41 AM (IST)

    Patna Crime बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों में आगे बैठने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद शिक्षक ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। उसी छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर कोचिंग संस्थान में उत्पात मचाया।

    Hero Image
    पटना के मुसल्लहपुर के कोचिंग संस्थान में बदमाशों ने मचाया उत्पात

    पटना, जागरण संवाददाता। कदमकुआं थानांतर्गत मुसल्लहपुर रोड में किसान कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित ज्ञान बिंदु कोचिंग संस्थान में बुधवार की दोपहर हथियार के साथ नकाबपोश बदमाश घुस गए और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कोचिंग संस्थान में तोड़फोड़ करने के साथ विद्यार्थियों की पिटाई और लूटपाट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने भागने के क्रम में उस भवन में संचालित अन्य कोचिंग संस्थानों के कार्यालयों को भी क्षति पहुंचाई। इसके थोड़ी ही देर बाद विरोध में सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर गए और वाहनों का आवागमन बाधित कर प्रदर्शन करने लगे।

    सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालात पर काबू पाने के लिए वज्र वाहन और दंगा निरोधी दस्ते को भी बुलाया गया। करीब चार घंटे के अथक प्रयास के बाद पुलिस सड़क जाम हटाने में सफल हुई। हालांकि, हालात देर शाम तक तनावपूर्ण बना रहा। पुलिस अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं।

    सैदपुर इलाके के एक हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की है करतूत

    प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि कोचिंग संस्थान में कक्षा के दौरान आगे बैठने को लेकर दो छात्रों के बीच विवाद हुआ था। तभी शिक्षक ने एक छात्र को फटकार लगाई थी। उसे तमाचा भी जड़ दिया था।

    शिक्षक ने जिस छात्र को चांटा मारा, वह सैदपुर इलाके के एक हॉस्टल में रहता है। उसने वहां जाकर साथियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके साथी कोचिंग संस्थान पहुंचे और उपद्रव करने लगे।

    कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि हालात पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। अभी औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। आरोपितों के ठिकाने की जानकारी मिल गई है। बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।

    मुंह पर गमछा बांध कर कोचिंग में घुसे थे बदमाश

    बताया जाता है कि कोचिंग संस्थान में घुसे बदमाशों ने चेहरे को गमछे से ढंक रखा था। कुछ के हाथ में पिस्टल थी तो बाकी हाकी स्टिक और डंडा लिए थे। अंदर आते ही उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसे विद्यार्थियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद वे कक्षा में घुस गए और विद्यार्थियों को पीटने लगे।

    बदमाशों की पिटाई से संदलपुर इलाके में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र राजकुमार के हाथ की हड्डी टूट गई। वहीं, कोचिंग संस्थान के कर्मचारी ललन कुमार यादव को भी गंभीर चोटें आईं।

    कोचिंग के कैश काउंटर से करीब 50 हजार रुपये से अधिक की लूटपाट करने की बात भी सामने आई है। घायल राजकुमार और ललन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजकुमार मूलरूप से नवादा जिले का रहने वाला है।