Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हताश पति को जज साहब ने दी सांत्‍वना, पराये के साथ भाग गई पत्नी को अब भूल जाइए , दूसरी तलाशिए

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 09:38 PM (IST)

    पति ने पत्‍नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर किया था। न्‍यायालय ने अभियुक्‍त्‍ को जमानत देते वक्‍त दुखी पति को सांत्‍वना देते हुए टिप्‍पणी की । न्‍यायाधीश ने वरीय अधिवक्‍ता को भी मजाकिया लहजे में कहा कि वकील साहब विवाहित लोग आपसे भी सुरक्षित नहीं हैं

    Hero Image
    पटना हाई कोर्ट की सांकेतिक तस्‍वीर ।

    पटना, निर्भय सिंह I  पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के एक न्यायाधीश के न्यायकक्ष में उस समय मामले पर सुनवाई दिलचस्‍प बन गई, जब  अभियुक्त को जमानत (bail) देते हुए न्यायाधीश ने मुकदमा दर्ज कराने वाले  हताश पति (desperate husband) को ढाढस देते हुए कहा,   "पराए के साथ भाग गई पत्नी को अब भूल जाइए, दूसरी लड़की को  तलाशिए I वह अब आपकी पत्नी रही कहां ।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     दुखी पति ने आवेदन में यह कहा

     न्यायाधीश पीके झा ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब बचाव पक्ष के वरीय अधिवक्ता वाईसी वर्मा ने दुखी पति द्वारा सीतामढ़ी के बथनाहा  थाने में दायर प्राथमिकी को पढ़ते हुए  बताया कि 25 वर्षीय नागेंद्र कुमार जायसवाल ने  30 नवंबर 17 को तान्या उर्फ मधु से शादी की थी l शादी के बाद तान्या अपने पति के साथ ससुराल नानपुर चली गई l कुछ दिनों तक ससुराल में रहने के बाद पत्नी ने  पति से  आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जाहिर की l पति नागेंद्र ने पत्नी की इच्छा पर चोट पहुंचाये बिना  दरभंगा के कालिदास सूर्य देव महाविद्यालय, त्रिमोहन  कॉलेज में नामांकन करा दिया l  शादी से पहले तान्या पटना के गर्ल्स हॉस्टल  में  रहकर कॉम्‍पीटिशन की तैयारी करती रही थी l

    पत्‍नी को लेकर भाग जाने का आरोप

     पूरी प्राथमिकी को विस्तार से पढ़ते हुए वरीय अधिवक्ता वर्मा ने कहा कि , लॉकडाउन के बाद  22 अप्रैल से पत्नी अपने मायके  बथनाहा चली आई और अपने चाचा के घर रहने लगी l 23 मई को रात्रि में वह अचानक चाचा के घर से गायब हो गई l उसके मोबाइल पर संपर्क करना चाहा किंतु हमेशा स्विच ऑफ मिला I  लेकिन  इतना पता चला कि वह  जब पटना में पढ़ती थी तो उसके मोबाइल पर  एक अनजान व्यक्ति से  हमेशा बातचीत होती रहती थी l उस मोबाइल नंबर के सिम के ग्राहक का जब नाम पता की जानकारी ली तो पता चला उसका नाम राजेश कुमार है l पति ने दावा किया कि उसकी पत्नी को वहीं राजेश कुमार ले भागा है l

    पत्‍नी की बात पर कोर्ट पर ठहाके लगे

    न्यायाधीश ने प्राथमिकी रूपी  व्यथा सुनने के बाद वरीय अधिवक्ता से  मजाकिया लहजे में कहा, ' वकील साहब विवाहित लोग आपसे भी सुरक्षित नहीं हैं l  दूसरे की पत्नी को देखने और भगाने का आरोप आप पर भी लग चुका है I' जवाब में वरीय अधिवक्ता ने  कहा हुजूर, 'सच तो यह है कि दूसरे की पत्नी को देखना किसी को खराब नहीं लगता है l कोई आमने-सामने से और कोई चोरी-छिपे दूसरे की पत्नी को देखते हैं l"

     इस बात पर कोर्ट में जोर के ठहाके लगे  l साथ ही दूसरे की पत्नी को लेकर भागने के आरोपी राजेश को जमानत मिल गई l