Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि से बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के चेहरे पर आई चमक

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:26 AM (IST)

    बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को लगभग तीन गुना बढ़ाकर बुजुर्गों दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के चेहरे पर चमक ला दी है। इससे जहां सीधे तौर पर इनको लाभ पहुंचा है वहीं पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर देने से बुजुर्गों दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के घरवालों में भी काफी खुशी है।

    Hero Image
    अब पेंशन योजना के तहत 400 रुपये की जगह मिलेगी 1100 रुपये की बढ़ी हुई राशि

    डिजिटल टीम, पटना। बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को लगभग तीन गुना बढ़ाकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के चेहरे पर चमक ला दी है। इससे जहां सीधे तौर पर इनको लाभ पहुंचा है वहीं पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर देने से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के घरवालों में भी काफी खुशी है। बढ़ी हुई पेंशन की राशि 1100 रुपये सीधे 01 करोड़ 09 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों के खाते में जाएगी। इससे एक करोड़ 9 लाख से ज्यादे लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा। यह योजना न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाती है बल्कि उनके जीवन में सुरक्षा और सम्मान की भावना भी पैदा करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने पेंशन राशि बढ़ने पर खुशी जताई है और नीतीश सरकार के इस फैसले की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे उनके जीवन में आर्थिक आत्मनिर्भरता आएगी और सम्मान की भावना बढ़ेगी। बढ़ी हुई पेंशन राशि प्रत्येक माह के 10 तारीख यानी 10 जुलाई से लाभार्थियों के खाते में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। पटना जिले के मोकामा के रहनेवाले बुजुर्ग नवल किशोर सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है। अब हम अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने में सक्षम होंगे और इसके लिए हमें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

    लखीसराय के रहनेवाले बुजुर्ग हरेराम शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार का यह फैसला हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है। इससे हमारे जीवन में खुशी और संतुष्टि बढ़ेगी। साथ ही हम आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे।

    जहानाबाद के काको के रहनेवाले दिव्यांग सुरेश ने बताया कि अब हमें अपने भविष्य की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। सरकार की इस पहल से हमें आर्थिक सुरक्षा मिली है। अब 400 रुपये की जगह बढ़ी हुई पेंशन राशि 1100 रुपये मिलेगी। इससे हमलोग अपने रोजमर्रा के सामानों को खरीद सकेंगे।

    पटना निवासी दिव्यांग राहुल ने बढ़ी हुई पेंशन राशि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमलोगों के लिए काफी राहत वाली खबर है। राज्य सरकार के इस फैसले को वे और उनके साथी काफी सराह रहे हैं। उनका कहना है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले 400 रुपये मिलते थे जिससे कुछ नहीं होता था लेकिन अब 1100 रुपये मिलने से हमलोग अपनी जरूरत के सामानों को खरीद सकेंगे। सरकार ने उन जैसे कई दिव्यांगजनों को आर्थिक आजादी दी है।

    बढ़ी हुई पेंशन राशि को लेकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों के साथ ही विधवा महिलाएं भी काफी खुश हैं। पटनासिटी की रहनेवाली माधवी का कहना है कि बढ़ी हुई पेंशन राशि हम महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं। आजकल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए 400 रुपये में कुछ नहीं होता था लेकिन अब 1100 रुपये मिलने से हमलोग आर्थिक रूप से स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं। इससे हमलोग अपने प्रतिदिन की जरूरत के सामानों को खरीद सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला हमलोगों के हित में है।

    बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की ये प्रतिक्रियाएं दिखाती हैं कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ने से उनके जीवन में कितना बड़ा बदलाव आएगा। बढ़ी हुई पेंशन राशि से उन्हें अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी जिससे वे अपने जीवन को बेहतर ढंग से जी पाते हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई पेंशन राशि उन्हें समाज में सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अवसर प्रदान करती है।