Chirag Paswan: चिराग पासवान की 19 जुलाई को मुंगेर में महासभा, राजेश भट्ट बोले- तैयारी में जुटी पार्टी
पार्टी का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन बिहार के विकास का रोड मैप है जिसे धरातल पर उतरा जाएगा। बिहार के विकास को लेकर एनडीए की सरकार कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगा।

डिजिटल डेस्क, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोरों पर है।
कार्यक्रम को लेकर मुंगेर समेत जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर और बांका जिलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
पार्टी का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन बिहार के विकास का रोड मैप है, जिसे धरातल पर उतरा जाएगा। बिहार के विकास को लेकर एनडीए की सरकार कृतसंकल्पित है।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। नव संकल्प महासभा की तैयारी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता ने बेगूसराय परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं ।
डॉ. भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर में आयोजित नव संकल्प महासभा में बेगूसराय जिले से लाखों कार्यक्रम शामिल होंगे। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की पावन भूमि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं।
पार्टी का विजन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट को लेकर बिहार के हर उस वर्ग हर उस जाति हर उस धर्म के लोगों के विकास का संकल्प जो मुख्य धारा में अब तक नहीं जुड़ पाए हैं।
पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान का सपना था वह लगातार कहते थे कि मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जहां सदियों से अंधेरा है।
उनके अधूरे सपनों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पूरा करेंगे। इसी जनाकांक्षा के सम्मान को लेकर चिराग पासवान जी सभी बिहारियों के हक- हुकूक और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेंगे।
वहीं, मटिहानी सीट पर लोजपा के दावे को लेकर भट्ट ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर जब एनडीए में बैठक होगी तब सिर्फ नेताओं द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा इसके लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृत हैं। जो भी निर्णय होगा उसे साझा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।