Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro Update: पटना की पहली मेट्रो 2 फेमस इलाकों को करेगी कवर, डबल डेकर फ्लाईओवर को लेकर खुशखबरी

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 11:00 AM (IST)

    Patna News पटना में मेट्रो को चलाने के लिए काम की गति तेज कर दी गई है। अब पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नई जानकारी देते हुए बताया है कि पटना की पहली मेट्रो किन दो स्टेशनों को सबसे पहले कवर करेगी। उन्होंने किसानों के मुआवजा को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो 2025 में शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    पटना मेट्रो को चलाने की तैयारी हुई तेज (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पाटलिपुत्र। Patna Metro News: पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी या मोइनुलहक स्टेडियम तक अगले वर्ष मेट्रो सेवा शुरू कराने की तैयारी है। यह आमजन के लिए यातायात का बेहतर एवं सुगम माध्यम होगा। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को यह कहा। वे बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में मिलेगी पटना की पहली मेट्रो

    इसी क्रम में उन्होंने यह जानकारी दी। बताया कि 2025 में मेट्रो की सेवा लोगों को मिलने लगेगी। वर्ष 2026 में अन्य क्षेत्रों में भी यह सेवा बहाल हो जाएगी।

    डबल डेकर फ्लाईओवर जनवरी से हो जाएगा शुरू

    वहीं डबल डेकर फ्लाईओवर के बारे में बताया कि कारगिल चौक से साइंस कालेज तक यह जनवरी में कार्यशील हो जाएगा।

    जेपी गंगा पथ से अशोक राजपथ को कृष्णा घाट पर जोड़ा जा रहा है। बस एक स्लैब चढ़ाना बाकी है। इसके बन जाने से लेागों को सहुलियत होने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

    किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया

    डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जहां-जहां नया मेट्रो बन रहा है वहां के किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। अब आगे के निर्माण कार्य के लिए जमीन को संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur Metro: भागलपुर मेट्रो का किराया कैसे होगा तय? अधिकारियों ने दी जानकारी; बता दिया सरकार का प्लान

    Patna Metro News: पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट, अब इन दुकानों पर चलेगा बुलडोजर; जिलाधिकारी ने दिया निर्देश