Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश का पहला सुपर कंप्‍यूटर बनाने वाले सी डैक का केंद्र अब बिहार में, स्थापित होगा देश का 14वां सेंटर

    देश का पहला सुपर कंप्‍यूटर परम प्रवेग विकसित करने वाले सी डैक का सेंटर अब पटना में भी खुलेगा। इसको लेकर राशि भी उपलब्‍ध करा दी गई है। अब तक 13 केंद्र संचालित हो रहे हैं। पटना में खुलने वाला 14वां केंद्र।

    By Vyas ChandraEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    पटना में खुलेगा सी डैक का केंद्र। सांकेतिक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार ने देश का पहला सुपर कंप्यूटर बनाने वाले संस्थान सीडैक (प्रगत संगणन विकास केंद्र) का एक केंद्र पटना में शुरू करने का फैसला किया है। अब तक देश में 13 सी-डैक (Center for Development of Advanced Computing) सेंटर संचालित हैं। पटना में यह 14वां सेंटर होगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Communication and Technology Department) ने इस सेंटर की स्थापना के लिए 65 करोड़ 55 लाख रुपये की मंजूरी दी है। सी-डैक, पुणे के सपोर्ट से यह सेंटर स्थापित किया जाएगा। सी-डैक का इस्तेमाल शोध एवं विकास केंद्र के रूप में होगा। इस सेंटर के माध्यम से सभी विभागों के दस्तावेजों की ई-फाइलिंग भी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्‍तावेजों की होगी ई-फायलिंग

    फिलहाल सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सी-डैक सेंटर की स्थापना के लिए 15 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने पटना में सी-डैक सेंटर की स्थापना के लिए सीडैक, पुणे को सहायक अनुदान के रूप में 65 करोड़ 55 लाख रुपये उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी थी। बता दें कि सितंबर, 2017 में एक बड़े कार्यक्रम के तहत यह प्रस्ताव दिया गया था कि सी-डैक का शोध एवं विकास केंद्र पटना में भी स्थापित किया जाए।

    बिहार के इन राज्यों में है सीडैक सेंटर

    सी-डैक का मुख्यालय पुणे में है। इसकी शाखाएं, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली, मुंबई, नोएडा, जयपुर, तिरुवनंतपुरम, सिलचर एवं इंदौर में है। बता दें कि सी-डैक एक कंपनी है, जो मुख्य रूप से साफ्टवेयर और इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में कार्यरत है। इसी ने देश का पहला सुपर कंप्‍यूटर विकसित किया था। पटना में इसका सेंटर स्थापित होने से सरकार के तमाम विभागों को कंप्यूटरीकृत व्यवस्था पर शोध कार्य करने में सहूलियत होगी।

    बता दें कि हाल में इंडियन इंस्‍टीच्‍यूट आफ साइंस में अब तक का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्‍यूटर लगाया गया है। परम प्रवेग नामक इस सुपर कंप्‍यूटर की गति इतनी तेज होती है कि यह पलक झपकते असंख्‍य गणनाएं कर सकता है।