बाबू कुंवर सिंह के वंशज की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, भोजपुर में शव रख लोगों ने किया सड़क जाम
बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार रात के बाद बुधवार को भी लोगों में आक्रोश है। लोगों ने शव रख एनएच 30 को जाम कर दिया है।
आरा, जागरण संवाददाता। 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए लोगों ने शव के साथ जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के समीप बुधवार सुबह आरा-मोहनिया एनएच 30 को जाम कर दिया है। लोग काफी आक्रोशित हैं। वे दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सड़क पर आगजनी कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है। सूचना पर अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में लगे हैं।
सोमवार की रात अस्पताल में हुए थे भर्ती
बता दें कि सोमवार रात भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेेत्र के गढ़पर निवासी कुंवर रोहित सिंह को कोई जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचा कर चला गया था। घायल अवस्था में लड़खड़ाते हुए वे डाक्टर के पास पहुंचे। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि जगदीशपुर किला की सुरक्षा में तैनात सीआइएटी (Counter Insurgency and Anti Terrorism) जवानों ने उनकी पिटाई की थी। रात में इसकी सूचना मिलने पर लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। डीएम-एसपी ने पहुंचकर उन्हें शांत कराया। एसपी विनय तिवारी ने इस मामले में एसआइटी का गठन कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।