Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक मैनेजर का गुजरात की युवती से था नाजायज रिश्‍ता, शेखपुरा निवासी पत्‍नी ने देखा तो रह गई हैरान

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 05:01 PM (IST)

    शेखपुरा की एक युवती की शादी गुजरात के भावनगर में पोस्‍टेड एसबीआइ के ब्रांच मैनेजर से पिछले साल हुई। लेकिन अभी शादी को एक साल पूरे भी नहीं हुए कि उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया। आखिरकार उसका यह अंजाम हुआ।

    Hero Image
    बैंक मैनेजर पति का था नाजायज संबंध। प्रतीकात्‍मक फोटो

    शेखपुरा, जागरण संवाददाता। अवैध संबंध का विरोध करना शेखपुरा की रश्मि के लिए जानलेवा बन गया। बैंक अधिकारी प‍ति ने ही उसकी हत्‍या कर दी। इस आशय की प्राथमिकी शेखपुरा के सनैया गांव निवासी रश्मि के पिता रंजीत कुमार ने अपने दामाद पर दर्ज कराई है। घटना गुजरात की है। वहीं के भावनगर के थाने में यह मामला दर्ज कराया गया है। आरोपित दामाद विवेक कुमार स्‍टेट बैंक की महुआ शाखा में मैनेजर (Manager in SBI) के पद पर कार्यरत है। वह मूल रूप से मुंगेर जिले के माधोपुर का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल जून में हुई थी रश्मि और विवेक की शादी

    र‍श्मि की हत्या के मामले में बुधवार को गुजरात के भावनगर के थाने में विवेक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। रश्मि के पिता सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने भावनगर से फोन कर इसकी सूचना दी। उन्‍होंने बताया रश्मि और विवेक की शादी पिछले साल जून में हुई थी। काफी शानोशौकत से बेटी की शादी की। तब उन्‍हें ऐसी उम्‍मीद नहीं थी कि बेटी का यह हश्र होगा।

    गुजरात की युवती से था नाजायज संबंध 

    बेटी जब पति के साथ गुजरात गई तब पता चला कि पति का संबंध किसी और से है। विवेक का अवैध संबंध वहां की एक स्‍थानीय युवती से था। इसका पता चलने पर रश्‍मि‍ सन्‍न रह गई। वह इसका विरोध करती थी तो विवेक उसे प्रता‍ड़‍ित करता था। कई बार उसके साथ मारपीट भी की थी। विवेक ने शादी के कभी रश्‍मि‍ को मायके तक नहीं आने दिया। मंगलवार को विवेक ने कॉल कर बताया कि रश्मि‍ ने आत्‍महत्‍या कर ली है। यह सुनकर वे लोग बुधवार को भावनगर पहुंचे। बेटी का शव देखा। लेकिन उनकी बेटी आत्‍महत्‍या नहीं कर सकती, उसकी हत्‍या की गई है। वहां से भी जानकारी मिली कि रश्‍मि‍ की हत्‍या कर दी गई है। तब बुधवार को वहां के कुछ सामा‍जिक कार्यकर्ताओं की मदद से प्राथमिकी दर्ज कराई। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner