तेज प्रताप का ट्वीट- 3 साल देश को गुमराह करने में सफल महसूस कर मना रहे जश्न
लालू पुत्र तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 साल तक देश को गुमराह करने में सफल महसूस करने वाले जश्न मना रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार के तीन साल के जश्न पर निशाना साधा है। कहा कि भाजपा वाले इस बात का जश्न मना रहे हैं कि किस तरह से वे देशवासियों को मूर्ख बना रहे हैं।
तेज ने कहा कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं। किसान, दलितों और मुस्लमानों पर अत्याचार हो रहा है। बहन-बेटियों का बलात्कार हो रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। फिरभी देश में जश्न मनाया जा रहा है।
तेजप्रताप ने आगे लिखा कि कोई कुछ नहीं बोलना, चुप रहना, रामराज्य है! 3 साल तक देश को गुमराह करने में सफल महसूस करने पर जश्न मना रहे हैं साहब...।
सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं किसान दलितों,मुस्लमानों पर अत्याचार,बहन बेटियों का बलत्कार,युवाओं को रोजगार नहीं। फिरभी जश्न?#JoblessNewIndia pic.twitter.com/pG5PY9xbgX
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 26, 2017
कोई कुछ नहीं बोलना ⚇,चुप रहना
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 26, 2017
रामराज्य है!
3 साल तक देश को गुमराह करने में सफल महसूस करने पर जश्न मना रहे हैं... https://t.co/cwlRR91tqK
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।