Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप ने भी कसा तंज, कहा - अब तो सॉरी बोल दीजिए पीएम मोदी जी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 31 Dec 2016 10:23 PM (IST)

    लालू पुत्र और बिहार के स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि नोटबंदी के पचास दिन पूरे हो गए। अबतक जनता त्राहिमाम कर रही है, अब तो सॉरी बोल दीजिए

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। नोटबंदी के 50 दिन पूरा होने पर लालू के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी अब अपने पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव और बहन मीसा भारती के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। तेजप्रताप ने कहा है कि अब तो सॉरी बोल दीजिए पीएम मोदी जी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है कि 'लीजिए मोदीजी आपके पचास दिन पूरे हो गये, लेकिन हाहाकार खत्म होने के बजाये अब और चरम पर पहुंचता जा रहा है। दिहाड़ी मजदूरी के लिए भटकते इन गरीबों को आपकी नोटबंदी ने तबाह कर दिया। अब एक ही रास्ता है आपके पास कि आप इनसे सॉरी बोल दें। अगर नहीं बोलेंगे तो ये आपको सबक सिखाके छोड़ेंगे।

    लालू पुत्र तेजप्रताप यादव को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे साथी, मचाया था हंगामा

    तेजप्रताप ने फेसबुक पर एक वीडियो भी अपलोड किया है और लिखा है कि अगर विश्वास नहीं होता तो देख लीजिए इस वीडियो को।

    तेजप्रताप ने लिखा है कि 'अब भाषणबाजी बंद कीजिए, पूरा हिन्दुस्तान नोटबंदी की मार से चीत्कार रहा है, देश की गरीब जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है, सब के सब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।'

    कुत्तों ने नोंचकर खाया था महिला का शव, तेजप्रताप ने दिए जांच के आदेश

    तेजप्रताप आगे लिखते हैं कि 'चुनाव के दौरान किये गये सभी वादों को भुला दिया है आपने, कहा कि हर वर्ष करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार देंगे लेकिन आपने उल्टा सभी मजदूरों को घर में बिठा दिया। कहा कि कालाधन लाउंगा अब नोटबंदी के अंधेरे तले आपने अपनी सभी काली कमाई को सफेद किया और देश की गरीब जनता को क्या दिया?'

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'आज भी 15 लाख रुपये की इन्तजार कर रहे हैं। मोदी जी अगर आपके कानों तक इन गरीबों की गर्जना नहीं पहुंच पा रही है तो हम हैं यहां। चुप नहीं रहेंगे हम। कहा था आपने अच्छे दिन आयेगें, क्या अच्छे दिन का यही था वादा ? गरीबों युवाओं का रोजगार छीन कर मौज में बैठा अंधा राजा !! गरीब जनता को मुर्ख समझने वाले राजा अपनी कान खोलो, देश की जनता हिसाब मांग रही है, हिसाब दो।'