Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगला विवाद पर बोले तेजस्वी- इनका नाम नीतीश कुमार है, ये कुछ भी कर सकते

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 05 Dec 2018 11:53 PM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर सीेएम नीतीश कुमार से पूछा है कि बंगला खाली कराने में कानून अपना काम करेगा, आप क्यों व्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंगला विवाद पर बोले तेजस्वी- इनका नाम नीतीश कुमार है, ये कुछ भी कर सकते

    पटना, जेएनएन। दिल्ली से पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। अपने बंगले को खाली कराए जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बंगला खाली कराने के मामले में कानून अपना काम करेगा। आप क्यों व्याकुल हो रहे हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर सकते हैं। नीतीश कुमार के पास खुद कई मकान हैं, पटना से लेकर दिल्ली तक मकान है, पहले वो मकान नीतीश कुमार खाली करें। 

    कहा कि हमने तो सुशील मोदी से मकान तो लिया नहीं है, हम उस वक्त खुद ही भवन निर्माण मंत्री थे। नीतीश कुमार के सामने हम तो छोटे बच्चे हैं तो इस छोटे बच्चे से इतनी नफरत क्यों हैं? हम इस मामले को लेकर डबल बेंच के न्यायालय में जाएंगे। उन्होंने कहा कि उसके ऊपर के न्यायालय में भी जाएंगे। ये जो भी हो रहा है, ये नकारात्मक राजनीति है। 

    बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और इन मुद्दों पर सदन में सीएम ने जवाब नहीं दिया।

    उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर फंसाने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी की पोल तो एक सीबीआइ अधिकारी ने ही खोलकर रख दी है। हमें फंसाने का काम किया और शेल्टर होम से जुड़े लोगों को बचाने की कोशिश की गई। 

    वहीं पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव पर तेजस्वी यादव ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है और जहां से राजनीति की शुरुआत होती है वहां गलत काम किया जा रहा है। कभी मेरे पिता भी इसी यूनिवर्सिटी के छात्र हुआ करते थे। 

    आज सुबह बंगला खाली कराने पहुंचे थे अधिकारी

    बता दें कि आज सुबह जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आवास खाली कराने पहुंचे थे। आवास के गेट पर पहले से सटा पर्चा देखकर वो असमंजस में पड़ गए कि क्या करें? पर्चे पर लिखा था कि आवास खाली कराने का मामला कोर्ट के अधीन है। 

    आवास के बाहर धरने पर बैठे राजद नेता, अधिकारी गए वापस 

    कुछ ही देर में तेजस्वी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में राजद नेता पहुंचे और धरने पर बैठ गए। नेताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष करार देते हुए कहा कि मामला जब कोर्ट के पास है तो फिर आवास कैसे खाली कराया जा सकता है जबतक कोर्ट का आदेश नहीं होता। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी आवास से वापस लौट गए।