तेजस्वी बोले, यूपी चुनाव में भी बने महागठबंधन, अपनी भूमिका तय करेंगे नीतीश
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि यूपी चुनाव में भी बिहार की तरह का कोई महागठबंधन बनना चाहिए। इस चुनाव में नीतीश कुमार अपनी भूमिका खुद तय करेंगे।
पटना [जेएनएन]। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि यूपी में भी बिहार की ही तरह महागठबंधन बने जो फिरकापरस्त ताकतों को हराए। यूपी के चुनाव में जदयू की क्या भूमिका होगी यह तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तय करना है। वैसे मुख्यमंत्री भी यह नहीं चाहेंगे कि यूपी में फिरकापरस्त ताकतें मजबूत हों।
तेजस्वी ने कहा कि राजद ने निस्वार्थ भाव से यूपी में काम करने का फैसला किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और वे खुद यूपी चुनाव मेें अखिलेश यादव के पक्ष में कैंप करेंगे। जदयू क्या करेगा, यह नीतीश कुमार को देखना है। यह सही भी है कि सभी पार्टियां अपने विस्तार की बात सोचती है।
अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए तेजस्वी ने कहा कि एक अच्छे पुत्र के रूप में भी उनकी तारीफ की जानी चाहिए। उन्हें नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद मिल चुका है। पार्टी को बचाने के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी और उसमें सफल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।