Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग के नोटिस पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा-पहले हमारे सवालों का जवाब दे आयोग

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    हम चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देंगे लेकिन चुनाव आयोग हमारे प्रश्नों का उत्तर क्यों नहीं दे रहा? हमने जो प्रश्न उठाए थे अब वे सबके सामने आ गए हैं। मतदाता-सूची के प्रारूप के बाद लगातार शिकायतें मिल रही हैं। हम सारी शिकायतें चुनाव आयोग को भेजेंगे और अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में भी रखेंगे।

    Hero Image
    चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नोटिस पर राजद नेता तेजस्वी यादव का जवाब

     जागरण संवाददाता, पटना। दो मतदाता पहचान पत्र मामले में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नोटिस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देंगे, लेकिन चुनाव आयोग हमारे प्रश्नों का उत्तर क्यों नहीं दे रहा? हमने जो प्रश्न उठाए थे, अब वे सबके सामने आ गए हैं। मतदाता-सूची के प्रारूप के बाद लगातार शिकायतें मिल रही हैं। हम सारी शिकायतें चुनाव आयोग को भेजेंगे और अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में भी रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग की प्राथमिक जांच के अनुसार, तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।

    बता दें कि बिहार में SIR के बाद जारी ड्राफ्ट रोल पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरा नाम काट दिया गया है। बाद में जब प्रशासन ने तेजस्वी के दावे का खंडन किया था। तब तेजस्वी ने कहा था कि मेरा EPIC नंबर बदल दिया गया है। अब चुनाव आयोग तेजस्वी द्वारा दिखाए गए ईपिक नंबर और वोटर कार्ड की जांच करेगा।