Bihar News: तेजस्वी यादव लेकर आए बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड, नीतीश कुमार ने कही दिलचस्प बात
Bihar Politics संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर बिहार में गरमाई सियासत गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में तेजस्वी यादव ने जारी किया बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन खास है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद आज संपूर्ण क्रांति दिवस मना रही है। राजद के इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद बिहार में विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव को और मजबूती से स्थापित करना है। यही वजह है कि कार्यक्रम का आयोजक महागठबंधन को बताया गया है। पटना में गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में वाम दलों के बड़े नेताओं की मौजूदगी में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए हर मोर्चे पर फेल बताया है। अब तक राजद के साथ रही कांग्रेस इस कार्यक्रम में नजर नहीं आई है। राजद ने कांग्रेस को या कांग्रेस ने राजद को छोड़ दिया, इसके बारे में दोनों दलों के नेताओं के अपने अलग-अलग दावे हैं। इस पूरे आयोजन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है।
लालू यादव के भी कार्यक्रम में आने की उम्मीद
कार्यक्रम में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के भी आने की उम्मीद जताई गई थी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। इसमें भाकपा के डी. राजा, माकपा के सीताराम येचुरी एवं भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्या समेत अन्य कई नेता मौजूद रहने की सूचना है। रिपोर्ट कार्ड में राज्य सरकार के कामकाज का हिसाब है। कार्यक्रम में जगदानंद सिंह, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी आदि भी मौजूद थे।
नीतीश कुमार ने कहा- परवाह नहीं करता
तेजस्वी यादव के आयोजन के बारे में मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे इन चीजों की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि मीडिया वाले ही तो ऐसे लोगों को प्रचार दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि जब से वे बिहार के मुख्यमंत्री बने, लगातार काम ही तो करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले क्या हालत थी और अब कितना सुधार हुुुआ है, यह मीडिया वाले बताएंगे, तभी तो लोग जानेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।