Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सत्ता मिली तो शुरुआती 20 महीने में 20 काम करेंगे तेजस्वी यादव, जारी की पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:15 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने 20-सूत्री कार्ययोजना जारी की है। तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर पहले 20 महीनों में इसे लागू करने का वादा किया है। इस योजना में रोजगार आरक्षण महिला सशक्तिकरण और मुफ्त बिजली जैसे कई वादे शामिल हैं। उनका लक्ष्य युवाओं को नौकरी और बिहार को स्थिर सरकार देना है।

    Hero Image
    सत्ता मिली तो शुरुआती 20 माह में 20 काम करेंगे तेजस्वी

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न दलों और गठबंधनोंं की ओर से नित नए वादे किए जा रहे हैं। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जहां अपनी घोषणाओं का यथाशीघ्र क्रियान्वयन कर जन-विश्वास बनाए रखने के लिए प्रयासरत है, वही महागठबंधन ऐसे वादे कर रहा, जो नागरिकों को सीधे लुभाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन के वादे राजद और कांग्रेस की ओर से अधिक हो रहे। इस कड़ी में महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने 20-सूत्री कार्ययोजना की सूची जारी की है। इस दावे के साथ कि सत्ता मिलने पर शुरुआती 20 माह में इस पर अमल होगा।

    आरोप यह कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार पिछले 20 वर्षों में ये काम नहीं कर पाई। इस सूची में संकलित वादे तेजस्वी विभिन्न मंचों से कर चुके हैं।

    राजद की ओर से जहां-तहां इनसे संबंधित पोस्टर आदि भी लगाए जा चुके हैं। इन कार्ययोजना में रोजगार, आरक्षण, डोमिसाइल नीति, महिला सशक्तीकरण, नए निवेश, उद्योग-धंधे और प्रत्यक्ष नकदी लाभ के वादे हैं। यह घोषणा-पत्र तो नहीं, लेकिन इससे यह संकेत मिलता है कि राजद या महागठबंधन के घोषणा-पत्र में इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के ऊपर तेजस्वी का नारा है : युवाओं को देंगे नौकरी व रोजगार, बिहार को मिलेगी स्थिर सरकार।

    तेजस्वी के 20 वादे

    • डोमिसाइल नीति लागू करेंगे
    • 65 प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे
    • नौकरी व रोजगार दिलाएंगे
    • युवा आयोग बनाएंगे
    • नि:शुल्क परीक्षा फार्म भरवाएंगे
    • पेपर-लीक पर पूर्ण लगाम लगाएंगे
    • माई-बहिनों के खाते में हर माह 2500 रुपये भिजवाएंगे
    • सामाजिक पेंशन 1500 रुपये भिजवाएंगे
    • 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे
    • 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिलवाएंगे
    • ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करवाएंगे
    • बेटी योजना लागू करेंगे
    • महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाएंगे
    • शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे
    • भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाएंगे
    • स्वास्थ्य की सुविधा सुगम और बेहतर करेंगे
    • नए निवेश लाएंगे
    • उद्योग-धंधे लगाएंगे
    • पलायन पर रोक लगाएंगे
    • पर्यटन उद्योग बढ़ाएंगे