तेजस्वी यादव के ठुमकों पर रोहिणी ने लिखा- दिल तो बच्चा है जी..., बीच में कूदे जीतन राम मांझी
वीडियो में तेजस्वी यादव बिल्कुल कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। वह ढीला ढाला पायजामा और टीशर्ट पहने हुए थे। मरीन ड्राइव पर कुछ लड़कों को देख कर वे रुक जाते हैं। फिर उनके साथ डांस करते हैं। वीडियो में एक लड़का उन्हें डांस स्टेप करने के लिए बता रहा है जिसको तेजस्वी फॉलो करते दिख रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने अनोखे अंदाज से फिर सुर्खियां बटोरीं। सोमवार को 16 दिन की ''वोटर अधिकार यात्रा'' की थकान उतारने के लिए तेजस्वी ने जेपी गंगा पथ पर परिवार और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। रात को टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में तेजस्वी भोजपुरी गाने ''लालू बिना चालू ई बिहार न होई'' के धुन पर अपने भांजों के साथ ठुमके लगाते दिखे। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने इस मजेदार पल को इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया।
चार छोटे-छोटे वीडियो में तेजस्वी का बिंदास अंदाज देखने को मिला, जहां वे बच्चों और युवाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए। एक वीडियो में उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "मैं तो बड़े-बड़ों को नचाता हूं," जिसपर वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंस पड़े। 18 सेकंड की एक रील में तेजस्वी भीड़ से निकलकर गाने की बीट पर थिरकते दिखे। उनके भांजे भी पूरे जोश में उनके साथ शामिल हुए। रोहिणी ने इसे ''मामा-भांजा की मस्ती'' करार दिया।
तेजस्वी का यह बेबाक और जमीन से जुड़ा अंदाज उनके चाहने वालों को खूब भा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। समर्थक उनकी सादगी और ऊर्जा की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे बिहार की राजनीति में ताजगी का प्रतीक मान रहे हैं। तेजस्वी का यह रंगीला अवतार निश्चित रूप से बिहार के युवाओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, रोहिणी के साथ तेजस्वी यादव ने भी अपने आधिकारिक इंटरनेट मीडिया हैंडल से वीडियाे शेयर किया है।
एक वीडियो में उन्होंने कलाकारों से बात करते हुए अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी भी दी। तेजस्वी के साथ उनकी बहन रोहिणी आचार्य, पत्नी राजश्री यादव भी साथ थे। नृत्य के बाद तेजस्वी ने जेपी गंगा पथ पर ही कलाकारों व स्वजन के साथ चाय की चुस्की भी ली।
मांझी बोले-बिहार में एनडीए जरूरी
इधर तेजस्वी के नृत्य वाले वीडियो पर राजनीति शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है। जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होते । इसलिए तो मैं बार-बार कहता हूं बिहार में एनडीए जरूरी है।
कैजुअल लुक में दिखे तेजस्वी
वीडियो में तेजस्वी यादव बिल्कुल कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। वह ढीला-ढाला पायजामा और टीशर्ट पहने हुए थे। मरीन ड्राइव पर कुछ लड़कों को देखकर वे रुक जाते हैं। फिर उनके साथ डांस करते हैं। वीडियो में एक लड़का उन्हें डांस स्टेप करने के लिए बता रहा है, जिसको तेजस्वी फॉलो करते दिख रहे हैं। बहन रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के डांस का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है और लिखा है- 'दिल तो बच्चा है जी …
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।