Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्‍वी का ट्वीट- सुबह में किया 'डिनर', यूं हो गये ट्रोल

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 11:10 PM (IST)

    जनादेश अपमान यात्रा पर निकले तेजस्‍वी यादव शनिवार की सुबह बिहार के औरंगाबाद पहुंचे। यहां उन्‍होंने ट्वीट किया कि वे अभी डिनर किये हैं। इसके बाद यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    तेजस्‍वी का ट्वीट- सुबह में किया 'डिनर', यूं हो गये ट्रोल

    पटना [जेएनएन]। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्‍वी यादव इन दिनों जनादेश अपमान यात्रा पर हैं। इसी क्रम में वे शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे। वहां उन्‍होंने ट्वीट किया "गुड मॉर्निंग! वे अभी-अभी औरंगाबाद पहुंचे हैं। डिनर किया है। उन्होंने लिखा कि एक सभा को संबोधित करने जाना है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को तेजस्‍वी का यह ट्वीट हजम नहीं हुआ। इसके बाद यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया। एक से एक मजेदार सवाल पूछने शुरू कर दिए। लोगों ने उनसे काफी दिलचस्प सवाल किए जिनके जवाब उन्होंने नहीं दिए हैं।

    एक यूजर राहुल उपाध्‍याय ने लिखा कि राहुल जी की समझदारी,अरविंद जी की ईमानदारी,हामिद जी का भय और तेजस्वी की अँग्रेजी का दुनिया में कोई तोड़ नहीं। केवल दिग्गी जी को छोड़कर।


    निखिल नितेश शाह ने लिखा, " रात का बचा खाना दे दिया भाई को "

    दामोदर किरण ने लिखा, "Arnab will be ready for hindi as well, तभी भी महाशय morning में ही dinner करेंगे  "

    जेडीयू मधुबनी के नाम से बने एक यूजर ने लिखा, क्या बात है 5:30 AM मे Dinner बिहार के सरताज बनने को बेकरार पहले Breakfast & Dinner का मतलब तो समझ लों।"

    संदीप कुमार ने कमेंट किया, " अगर ईतना समझदार होता तो नीतिश बाबू तलाक ही क्‍यूं देते"

    आशीष प्रदीप ने लिखा, " इसी से पता लगता है, राहुल गांधी की कांग्रेस तेजस्वी यादव की पार्टी से गठबंधन क्यों करती थी।"

    यह भी पढ़ें: पटना में बोले 'बागी' शरद- JDU मेरी पार्टी, महागठबंधन जारी है

    यह भी पढ़ें: जनादेश अपमान यात्रा के दौरान बोले तेजस्वी- अब अच्छे चाचा नहीं रहे नीतीश

    नीतीश कुमार दिवाकर ने तो यहां तक लिख दिया, " सुबह-सुबह डिनर करने वाला अनोखा प्राणी आ चुका हैं राजनीति में। राहुल गांधी के साख को घनघोर खतरा।"