Bihar Politics: 'हम ऐसे सूत्रों को मूत्र...', किस बात पर तेजस्वी यादव की जुबान फिर फिसली
राजद के राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन में तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची में विदेशी नागरिकों के नाम दर्ज होने की आशंका जताई। उन्होंने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करने का आरोप लगाया। उन्होंने सूत्रों को मूत्र की संज्ञा दी जिससे दुर्गंध फैलती है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद की राष्ट्रीय परिषद के खुले अधिवेशन में अखबारों और पत्रकारों पर आपा खो चुके तेजस्वी यादव की रविवार को एक बार फिर जुबान फिसल गई।
जिक्र किया कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की आशंका है।
इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि क्या चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रेस नोट आया है? क्या कोई दस्तावेज जारी हुआ है? यह खबर कहां से आई? सूत्र ऐसा कह रहे हैं। ये वही सूत्र हैं, जिन्होंने पाकिस्तान पर कब्जा किया था।
चुनाव आयोग खुद सामने आने के बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करा रहा है। ये वही सूत्र हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लाहौर, कराची और इस्लामाबाद पर कब्जा किया था। हम ऐसे सूत्रों को मूत्र मानते हैं, जिससे दुर्गंध फैलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।