Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बताए कि विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा: तेजस्वी यादव

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:43 PM (IST)

    तेजस्वी यादव ने सरकार पर विपक्ष की घोषणाओं की नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और उसकी अपनी कोई नीति नहीं है। तेजस्वी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिजली यूनिट नौकरी जैसे मुद्दों पर सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को विपक्ष की नकल बताया।

    Hero Image
    सरकार बताए कि विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा : तेजस्वी यादव

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा है कि सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है?

    तेजस्वी ने बयान में कहा है कि अपार प्रसन्नता का विषय है कि वैचारिक रूप से दिवालिया एनडीए सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी मांग को एकदम सिरे से खारिज करती थी।

    सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी। अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भांति इस घोषणा की भी नकल कर रहे हैं।

    तेजस्वी ने कहा, स्पष्ट है कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है क्या नहीं करना उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लगा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली की फ्री यूनिट, सरकारी नौकरी, रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, युवा आयोग का गठन अथवा एक करोड़ रोजगार का विषय हो।

    20 सालों की इस थकी-हारी कालग्रस्त सरकार ने हमारी हर घोषणा, योजना, दृष्टि एवं मांग की नकल कर चुनावी वर्ष में आनन-फानन में ये घोषणा की है। विपक्ष से इनका ये डर अच्छा है।

    शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति का स्वागत : संतोष सुमन

    दूसरी ओर, हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डा. संतोष सुमन ने बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इसे टीआरई-4 से ही लागू करने से बिहार के युवाओं को अपार खुशी मिली है।

    उन्होंने कहा कि इसके पहले बिहार की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री ने डोमिसाइल की घोषणा तत्काल प्रभाव से की थी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं का भविष्य एनडीए की सरकार में ही सुखद व सुरक्षित है।