Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: महागठबंधन की सरकार बनी तो इस वर्ग को होगा फायदा, तेजस्वी यादव ने किया बड़ा एलान

    By Raman Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:34 AM (IST)

    पटना में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज से बिहार निर्माण में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर वैश्य आयोग बनेगा और व्यापारियों को सुरक्षा मिलेगी। तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने वैश्य समाज से एकजुट होकर महागठबंधन का साथ देने का आह्वान किया। c

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज से बिहार निर्माण में सहयोग करने की अपील की। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बापू सभागार में राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा कि बनिया का मतलब निर्माण करना होता है। वैश्य समाज बिहार निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए। हमारा सहयोग करें। महागठबंधन का साथ दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का भला तभी होगा, जब नया बिहार बनेगा। महागठबंधन की सरकार बनी तो हम वैश्य आयोग बनाएंगे। हर बड़े बाजार के पास पुलिस पिकेट बनाएंगे। सीसीटीवी लगाएंगे। व्यापारियों को पूरी सुरक्षा देंगे। वैश्य समाज के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

    उन्होंने कहा कि 20 साल तक सत्ता में रहने वाले लोग आज भी जंगलराज कहकर लोगों को डरा रहे हैं। हम सबको साथ लेकर चलेंगे। जब हम 17 महीने सत्ता में थे, तो क्या लोग घरों से नहीं निकल रहे थे? बिहार आज गरीबी, पलायन, बेरोजगारी में नंबर वन है। शिक्षा और चिकित्सा की स्थिति खराब है। अपराध बढ़ गया है। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। जून में ही वैश्य समाज के 100 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है।

    तेजस्वी ने कहा कि सरकार थक चुकी है और रिटायर्ड अफसर बिहार को चला रहे हैं। हमने पर्यटन नीति, खेल नीति, आईटी नीति बनायी है। मतदाता सूची के बहाने गरीबों व वंचितों के संवैधानिक अधिकार को छीनने की साजिश की जा रही है। पहले मतदाता सूची से नाम हटाया जाएगा। फिर पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड से नाम हटाया जाएगा।

    अध्यक्षीय संबोधन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि बिहार को बदलने में वैश्य समाज अपनी भूमिका निभाएगा। महागठबंधन में वैश्य समाज को उसका पूरा हक मिलेगा। हमें 56 उपजातियों में बंट कर नहीं रहना है। एकजुट होकर वोट ट्रांसफर कराना है।

    उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के कल्याण से ही बिहार का तेजी से विकास होगा। सम्मेलन में सांसद संजय यादव व सुदामा प्रसाद, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, विधायक रणविजय साहू, मंजू अग्रवाल, बिनोद जायसवाल, रितु जायसवाल, शक्ति सिंह यादव आदि मौजूद थे।