Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव बोले-बिहार में वोटबंदी की साजिश, चुनाव आयोग कन्फ्यूज; हर घंटे बदले जा रहे नियम-निर्देश

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में वोटबंदी की साजिश की जा रही है। चुनाव आयोग कन्फ्यूज है। बिहार का चुनाव विभाग निर्णय लेने लायक नहीं। केवल पोस्ट ऑफिस जैसा काम हो रहा है। राजद विधायक ने कहा कि अबतक विपक्ष या जनता के एक प्रश्न का जवाब नहीं दिया गया।

    Hero Image
    पटना में मीडिया को संबोधित करते तेजस्वी यादव। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण की खामियां गिनाईं। पटना में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की मौजूदगी में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में वोटबंदी की साजिश की जा रही है। चुनाव आयोग कन्फ्यूज है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य रोका जाना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने कहा कि बिहार का चुनाव आयोग निर्णय लेने लायक नहीं। केवल पोस्ट ऑफिस जैसा काम हो रहा है। अबतक विपक्ष व जनता के एक प्रश्न का जवाब तक नहीं दिया गया। हर घंटे नियम-निर्देश बदले जा रहे हैं। किसी मामले में साफ संदेश नहीं दिया जा रहा है। 

    तेजस्वी ने कहा कि जनता जानना चाहती है 18 दिन में सत्यापन कैसे पूरा कर लिया जाएगा? चुनाव आयोग की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है। आयोग के फेसबुक पेज पर ही भ्रम फैलाया जा रहा है। एक पोस्ट में एक बात, दूसरे में अलग जानकारी दी जा रही है। वोटर लिस्ट में कागजात बाद में देने की बात की जा रही है। 

    तेजस्वी ने कहा कि बिहार चुनाव आयोग के विज्ञापन और ज्ञापन में अंतर है। यह आदेश शंका पैदा कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि यह नियोजित तरीके से करवाया जा रहा है। आयोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है, पर हकीकत एकदम अलग है।