Tejashwi Yadav: 'लालू जी की बात छोड़िए; मैंने तो नीतीश कुमार को...', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए कई बार समझौता किया है जबकि लालू प्रसाद यादव ने विचारधारा के नाम पर किसी से समझौता नहीं किया। तेजस्वी ने यह भी कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया है। तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार को घेरा।
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीति, सिद्धांत और विचारधारा पर कायम रहने के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कोई समानता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव ने विचारधारा के नाम पर किसी से समझौता नहीं किया। अपनी सरकार तक गंवा दी, लेकिन नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए कई बार समझौता किया।
उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से यह कहे जाने पर क्षुब्ध हैं कि लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद ने कई लोगों को प्रधानमंत्री बनाया। लालू जी की बात छोड़ दें, मैंने तो नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बना दिया।
'राज्य में फेल है सरकार'
तेजस्वी 2015 और 2022 में राजद के सहयोग से बनी नीतीश कुमार की सरकार का जिक्र कर रहे थे। विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य में सरकार फेल है। चोरी, डकैती और हत्या की वारदातें बड़े पैमाने पर हो रही हैं। राज्य में प्रतिदिन कम से कम दो सौ राउंड गोलियां चलती हैं।
उन्होंने कहा कि तनिष्क के शो रूम में दो बार डकैती हुई। हाजीपुर के एक निजी स्कूल में दिनदहाड़े बमबारी हुई। सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री से सरकार नहीं संभल रही है, इसलिए उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए।
होली और जुमे के विवाद पर क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी ने होली और जुमा पर छिड़े विवाद को बेवजह करार दिया। उन्होंने कहा कि यह खुशियों का त्योहार है। इसे लोग मिलजुलकर मिल जुल कर हंसी-खुशी से मनाएं।
राजद की अति-पिछड़ा रैली तीन मई को पटना में
दूसरी ओर, राजद के अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से तीन मई को एक रैली का आयोजन होगा। पटना के मिलर हाई स्कूल के परिसर मेंं आयोजित होने वाली इस रैली को अति-पिछड़ा रैली की संज्ञा दी गई है। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने बताया कि रैली को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे।
पूर्व मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कहा कि जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत की गई। इसके अंतर्गत अति-पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले 18 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया। वह अधिकार चाहिए।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राजद आरक्षण लेकर ही दम लेगा। विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि महागठबंधन सरकार में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित हुए थे। उन्हें दो-दो लाख रुपये देने की योजना में ढिलाई गरीबों के साथ घोर अन्याय है। विधान पार्षद डा. उर्मिला ठाकुर ने राजद के वादों को महिला समाज के लिए हितकारी बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।