Bihar: तेजस्वी ने फिर दिलाई पिछले बिहार चुनाव की याद, PM मोदी का भी लिया नाम; बोले- हमारे लोग 12-15 वोट से...
तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को लेकर सक्रियता दिखाई है। उन्होंने 2020 के बिहार चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि 2014 के बाद से संवैधानिक संस्थाओं को हाइजैक कर लिया गया है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार चुनाव में गिनती रोकी गई और जीते हुए उम्मीदवारों को हरा दिया गया। उन्होंने अधिकारियों से बहकावे में न आने की अपील की।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव काफी एक्टिव हैं। इस बीच, उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में 2020 के बिहार चुनाव की याद दिलाई है।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 2014 के बाद से, जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, सबको हाइजैक कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इलेक्शन की घोषणा करता है, वह चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है, लेकिन इससे पहले ही भाजपा के आईटी सेल को चुनाव की तारीख की जानकारी होती है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी बातों पर हमारी नजरें हैं, लेकिन इसमें संवैधानिक संस्थाओं को ईमानदारी से चुनाव कराना चाहिए। अगर संवैधानिक संस्थाएं बर्बाद हो जाएंगी तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा?
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "2014 के बाद से, जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं उन्हें हाइजैक कर लिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने से पहले… pic.twitter.com/t9qzr5ocY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2025
अधिकारी किसी के बहकावे में ना आयें- तेजस्वी
उन्होंने कहा कि ये बड़ी बात है, कोई भी अधिकारी किसी के बहकावे में ना आयें। पिछली बार 2020 में जो बिहार चुनाव हुआ था, उसमें हमलोगों ने सरकार बना ली थी। उस समय पहली बार चुनाव आयोग ने तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जस्टीफाई किया था।
तेजस्वी ने कहा कि आखिर उस समय चुनाव की गिनती क्यों रोकी गई थी शाम में? फिर रात के अंधेरे में 11-12 बजे गिनती क्यों शुरू हुई? हमारे जीते हुए कैंडिडेट को 12, किसी को 15 वोट से हारने की घोषणा की जाती है।
जो पहले जीत चुके थे, इस बात की घोषणा हो चुकी थी, फिर भी उन्हें हरा दिया जाता है। यह कहकर कि अपडेट किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।