Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '1500 रुपया में कुछ होने वाला है जी', तेजस्वी यादव ने किया नया एलान; बोले- सरकार बनी तो...

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:40 AM (IST)

    पटना में दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन में तेजस्वी यादव ने पेंशन को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने महागठबंधन सरकार बनने पर वृद्धजन महिला और दिव्यांगों के लिए 1500 रुपये पेंशन और हर साल 200 रुपये बढ़ाने का वादा किया। तेजस्वी ने जनता से एक मौका मांगा और दिव्यांगों के अधिकारों को मजबूत करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। उनको लगा कि अब हम जाने वाले हैं और तेजस्वी आने वाला है तो उन्होंने टेंशन में पेंशन 1100 रुपये घोषणा कर दिया। 20 वर्ष तक क्यों नहीं बढ़ाया? महागठबंधन की सरकार बनी तो वृद्धजन, महिला व दिव्यांग का पेंशन 1500 रुपया करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन 1500 रुपया में कुछ होने वाला है जी, नहीं ना। इसलिए 1500 के अलावे हर वर्ष 200 रुपये और बढ़ाते जाएंगे। माई-बहन योजना का लाभ अलग से मिलेगा। तेजस्वी को एक बार सेवा करने का मौका दीजिए। मेरी उम्र भले कम है लेकिन, मेरी जुबान पक्की है।

    उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसैबिलीटिज की ओर से बापू सभागार में आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन में कही।

    उन्होंने कहा कि बिहार में दिव्यांगों के अधिकार को कमजोर करने वाली सरकार चल रही है। महागठबंधन की सरकार बनी तो हर क्षेत्र में तेज विकास देखने को मिलेगा।

    मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद कारी मोहम्मद सोहैब, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद आदि मौजूद थे।