'हम नए सोच के हैं, हमें नया बिहार बनाना है', तेजस्वी बोले- सरकार बनने पर बढ़ई समाज को आरक्षण
पटना में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने बढ़ई समाज को न्याय दिलाने का वादा किया। उन्होंने वर्तमान सरकार पर 20 वर्षों में कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया और नया बिहार बनाने का संकल्प लिया। तेजस्वी ने द केरल आर्टिजंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तर्ज पर विशेष निगम का गठन करने और बढ़ई समाज को आरक्षण देने का वादा किया।

जागरण संवाददाता, पटना। मौजूदा सरकार ने 20 वर्षों में आपके लिए काम नहीं किया। हम नए सोच के हैं हमें नया बिहार बनाना है। आप साथ दीजिए। आप चार कदम चलेंगे तो हम आठ कदम चलेंगे। आपकी जो भी मांग है उसे हमारी सरकार बनने के बाद उसे पूरा करेंगे।
20 वर्षों में द केरल आर्टिजंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का गठन क्यों नहीं हो पाया। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही। मौका था श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की ओर से बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन के आयोजन का।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि तेजस्वी जो कहता है उसे करता है। मेरी उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। मौजूदा सरकार नकलची है। 20 वर्षों से पेंशन की राशि नहीं बढ़ाया था जब हमने कहा कि हम 1500 करेंगे तो इनलोगों ने 1100 कर दिया।
जब तेजस्वी बोला कि 200 यूनिट बिजली देंगे तो इस सरकार ने 125 यूनिट बिजली देने के लिए कहा। हम बाले कि माई-बहिन योजना लाएंगे। आने वाले समय में ऐसा नहीं हो कि ये सरकार यह भी कॉपी कर ले।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा और भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और दीप जलाकर की गई।
विशेष निगम का होगा गठन
तेजस्वी ने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनती है तो ‘द केरल आर्टिजंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' की तर्ज पर एक विशेष निगम का गठन किया जाएगा, जो विश्वकर्मा समाज के व्यापार, प्रशिक्षण, और वित्तीय सहायता की दिशा में काम करेगा।
बढ़ई समाज को आरा मिल संचालन में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और औजारों की आपूर्ति मुफ्त की जाएगी। सरकार बनते ही तीन महीनों के भीतर ये सभी वादे पूरे किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा, बढ़ई विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, भोला ठाकुर, भावना शर्मा, राजेंद्र कप्तान, रमाकांत शर्मा उपेंद्र शर्मा आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।