Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कर दिया EVM हटाने का वादा, बिहार चुनाव से पहले चला बड़ा दांव
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वह ईवीएम को हटा देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आम नागरिकों और मतदाताओं की नजर में चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों शंकाओं और शिकायतों का समाधान करने में विफल साबित हुआ है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के लिए यह साल चुनावी साल है। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि जब केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो हम जीतने के बावजूद ईवीएम को हटाएंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव आयोग विपक्ष के प्रश्नों, शंकाओं और शिकायतों के समाधान करने में विफल रहा है। रेफरी-अंपायर तो छोड़िए, चुनाव आयोग अब दर्शक भी नहीं रहा। वह भाजपा का चीयर्स-लीडर बन चुका है।
कैंसर बनता जा रहा है चुनाव आयोग
लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बनता जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन निर्वाचन आयोग ने एक दिन में तीन प्रेस कान्फ्रेंस की थी। पांच घंटों तक मतगणना रुकवा दी थी। रात के दो बजे तक परिणाम की घोषणा हुई थी। ईवीएम पर लोगों को संदेह रहता है।
राजद का चाल-चरित्र शुरू से ही अलोकतांत्रिक
वहीं दूसरी ओर पटना में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद का अलोकतांत्रिक चरित्र शुरू से ही उजागर है।
बिहार की जनता ने 15 वर्ष के जंगलराज को न केवल देखा है बल्कि महसूस भी किया है। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पर तेजस्वी का बयान बिल्कुल अलोकतांत्रिक है एवं निंदनीय है।
वहीं, दूसरी ओर राजद के मुखिया लालू यादव महाकुंभ को फालतू बता रहे हैं, जो देश के करोड़ों सनातनियों का अपमान है। महाकुंभ पर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करके पूरे देश की सनातनी आस्था और विश्वास पर कुठाराघात किया है। इन्हें माफी मांगनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।