Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कर दिया EVM हटाने का वादा, बिहार चुनाव से पहले चला बड़ा दांव

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:59 PM (IST)

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वह ईवीएम को हटा देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आम नागरिकों और मतदाताओं की नजर में चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों शंकाओं और शिकायतों का समाधान करने में विफल साबित हुआ है।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव का बड़ा बयान। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के लिए यह साल चुनावी साल है। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि जब केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो हम जीतने के बावजूद ईवीएम को हटाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव आयोग विपक्ष के प्रश्नों, शंकाओं और शिकायतों के समाधान करने में विफल रहा है। रेफरी-अंपायर तो छोड़िए, चुनाव आयोग अब दर्शक भी नहीं रहा। वह भाजपा का चीयर्स-लीडर बन चुका है।

    कैंसर बनता जा रहा है चुनाव आयोग

    लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बनता जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन निर्वाचन आयोग ने एक दिन में तीन प्रेस कान्फ्रेंस की थी। पांच घंटों तक मतगणना रुकवा दी थी। रात के दो बजे तक परिणाम की घोषणा हुई थी। ईवीएम पर लोगों को संदेह रहता है।

    इसके अलावा ब्योरा जारी कर उन्होंने अपराध नियंत्रण में बिहार सरकार को विफल बताया है। उन्होंने जनवरी में हुई आपराधिक घटनाओं का क्रमवार उल्लेख किया है। उन्होंने ऐसी घटनाओं की संख्या 137 बताई है।

    पोस्ट पर खून की दो बूंदों को दर्शाते हुए प्रतीक-चिह्न भी है। वे लिखते हैं कि बिहार में पांच पार्टियों के सौजन्य से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चल रही। आपराधिक घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में सरकार के लिए उन्होंने एक संज्ञा का उपयोग भी किया है।

    राजद का चाल-चरित्र शुरू से ही अलोकतांत्रिक

    वहीं दूसरी ओर पटना में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद का अलोकतांत्रिक चरित्र शुरू से ही उजागर है।

    बिहार की जनता ने 15 वर्ष के जंगलराज को न केवल देखा है बल्कि महसूस भी किया है। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पर तेजस्वी का बयान बिल्कुल अलोकतांत्रिक है एवं निंदनीय है।

    वहीं, दूसरी ओर राजद के मुखिया लालू यादव महाकुंभ को फालतू बता रहे हैं, जो देश के करोड़ों सनातनियों का अपमान है। महाकुंभ पर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करके पूरे देश की सनातनी आस्था और विश्वास पर कुठाराघात किया है। इन्हें माफी मांगनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Politics: 'कांग्रेस को रेस के लिए तैयार घोड़ों की जरूरत', सांसद तारिक अनवर ने अपनी ही पार्टी को दे दी नसीहत

    Bihar Election 2025: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव हुए अलर्ट, लालू के फॉर्मूले के साथ बनाई नई स्ट्रेटजी