Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बांसुरी बजाते हैं, रील बनाते हैं...', तेज प्रताप की तारीफ में क्या-क्या बोले तेजस्वी यादव

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:11 PM (IST)

    इन दिनों बिहार में लालू परिवार की चर्चाएं तेज हैं। तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने के बाद सबकी नजह उन पर है। तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वो परिवार के रक्षक हैं। तेजप्रताप अपने राजनीतिक भविष्य के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। तेजस्वी ने तेजप्रताप की खूबियां गिनाईं और कहा कि वो परिवार के लिए प्रोटेक्टिव हैं।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप की जमकर तारीफ की। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। लालू परिवार तो वैसे भी सुर्खियों में रहता है और अभी तो आए दिन तेजप्रताप से जुड़ी कोई-न-कोई नई कहानी है। इस बार इस कहानी में ट्विस्ट तेजस्वी पैदा कर रहे।

    एक चैनल को दिए साक्षात्कार में तेजस्वी ने परिवार के लिए तेजप्रताप को हर दृष्टिकोण से रक्षक (प्रोटेक्टिव) बताया। तेजस्वी का यह दृष्टिकोण पारिवारिक संबंधों के जीवंत होने की पुष्टि कर रहा।

    दूसरी तरफ तेज प्रताप एक साक्षात्कार में कह रहे कि अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए वे हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देंंगे। परिवार और राजनीति के संबंध अलग-अलग होते हैं।

    तेजस्वी बोले- परिवार में सबके लिए प्रोटेक्टिव हैं तेजप्रताप 

    एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की खूबियां गिनाते हुए कहा कि वे सब काम कर सकते हैं। पायलट भी हैं, बांसुरी भी अच्छा बजाते हैं। रील भी बना लेते हैं और एमएलए भी हैं। भाई होने के नाते हम उनको इतना तो सही मानते हैं कि वे हमेशा परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छा लगता हैं कि सब उनका बनाया रील देखते हैं। उल्लेखनीय है कि 12 वर्ष पुराने प्रेम-प्रसंग को सार्वजनिक कर असहज स्थिति उत्पन्न करने के कारण तेजप्रताप को पिता लालू प्रसाद परिवार और पार्टी से निष्कासित कर चुके हैं।

    तेज प्रताप बोले, तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे मैं राघोपुर चला जाऊंगा

    तेजस्वी के महुआ से चुनाव लड़ने की अटकलों पर तेजप्रताप ने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से लड़ूंगा। राजनीति और पारिवारिक संबंध अलग हैं। उन्होंने दावा किया कि महुआ में हुए विकास-कार्य उनके प्रयास के प्रतिफल हैं।

    अगर राजद वहां से प्रत्याशी देता है तो जनता उसे अस्वीकार कर देगी। उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप पहले ही महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। 2015 में वे पहली बार महुआ से ही विधायक बने थे। पिछला चुनाव हसनपुर से जीते। तेजस्वी दोनों चुनाव में राघोपुर से विजयी रहे हैं।