PHOTOS: जब Tejashwi Yadav ने उठाया बल्ला... लगाए लंबे-लंबे शॉट, पटना में ताजा की Cricket की पुरानी यादें
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना के ऊर्जा स्टेडियम पहुंचे और बल्ला उठा लिया। यहां उन्होंने क्रिकेट की पुरानी यादों को ताजा किया और गंगनचुंबी शॉट लगाए। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी का शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहना जरूरी है। सरकार राज्य में खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
जागरण संवाददाता, पटना। ऊर्जा स्टेडियम में मंगलवार को 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाथ में बल्ला लिया और गगनचुंबी शॉट लगाए। क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी का शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहना जरूरी है। सरकार राज्य में खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इससे पहले क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गुब्बारा उड़ाकर उप मुख्यमंत्री, खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय तथा स्वास्थ्य व पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने किया। पहले मुकाबले में पंजाब ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया। खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार में खेल व खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, इसके सकारात्मक परिणाम सामने हैं। प्रत्यय अमृत ने कहा कि यहां भी क्रिकेटरों के लिए बेहतर माहौल है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने कहा कि स्कूल फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआइ) से कभी बिहार को मेजबानी नहीं मिली थी। राज्य में बदलाव देख क्रिकेट, बालिका फुटबाल, सेपक टाकरा, एथलेटिक्स एवं भारोत्तोलन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हो रही हैं। एसजीएफआइ के प्रतिनिधि भी यहां की व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार राज व एसजीएफआइ के अध्यक्ष अरविंद कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में राज्यों से 33 टीमें के 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
पंजाब से हारा बिहार
पटना के ऊर्जा स्टेडियम, जगजीवन स्टेडियम एवं रेलवे स्टेडियम सोनपुर में मुकाबले हुए। राजधानी के ऊर्जा मैदान में हुए उद्घाटन मैच में सूरज के अविजित 72 रन की मदद से पंजाब ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। हर्ष ने 20, कप्तान राहुल एवं पृथ्वी राज ने 12-12, कृष ने 18 एवं सोनल सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया।
पंजाब की तरफ से लवप्रीत ने तीन तो गुरनौर सिंह, दिलप्रीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम ने 14 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विकेट कीपर बल्लेबाज सूरज (72) एवं कप्तान गुरनौर सिंह (04) अविजित रहे। 23 रन का योगदान दे चुके तरीपत सिंह के रूप में मेहमान टीम का एकमात्र विकेट गिरा। अन्य मुकाबलों में चंडीगढ़ ने सीआइएससीई को 103 रन, एनवीएस ने छत्तीसगढ़ को छह विकेट से, कर्नाटक ने पुडुचेरी को तीन विकेट एवं दिल्ली ने महाराष्ट्र को आठ विकेट से पराजित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।