Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'हमारे पास जो तस्वीर है...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, कर दी ये डिमांड

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 03:39 PM (IST)

    Neet Paper Leak 2024 नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव अब बिहार और केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने संजीव मुखिया का नाम लेते हुए जल्द से जल्द जांच करने की मांग की है। तेजस्वी ने जांच नहीं होने पर एक तस्वीर के खुलासा करने की बात कही है। तेजस्वी के बयान से सियासी भूचाल आना तय माना जा रहा है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने नीट पेपर लीक मामले पर बोला हमला (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Tejashwi Yadav Neet Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के गंभीर आरोप के बाद अब तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ पलटवार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से केंद्र और बिहार सरकार को चुनौती दे डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव ने तस्वीर खुलासा करने की दे डाली चेतावनी

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज एक बार फिर नीट मामले पर आगबबूला हो गए और जांच न करने पर बिहार सरकार को एक तस्वीर खुलासा करने की चेतावनी दे डाली। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर जांच नहीं की जाती है तो हमारे पास जो राजनेता के साथ संजीव मुखिया की तस्वीरें हैं, उन्हें उजागर करना पड़ेगा।तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां पेपर लीक हो रहे हैं।

    जांच एजेंसी संजीव मुखिया की जांच करें: तेजस्वी यादव

    जांच एजेंसियों से मेरी अपील है कि वे संजीव मुखिया की जांच करें। बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया, नीतीश कुमार और अमित आनंद जो नीट मामले में पकड़े गए हैं, उसका करीबी हैं। 

    जांच एजेंसियां ​​इसकी निष्पक्षता से जांच करें। यह बात छुपने वाली नहीं है...पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंझे हुए नेता हैं, वह इस बात को स्वीकार भी नहीं कर रहे थे। पेपर लीक हो गया है... लगातार पुल टूट रहे हैं।

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: ' मैं अब मुख्यमंत्री को...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी; अपने पीएस पर दिया ये बयान

    Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान