Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: राजद-कांग्रेस में बन गई बात? Tejashwi Yadav ने खुद दिया ताजा अपडेट, बोले- हमारा मेन एजेंडा...

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान करीब करीब समाप्त हो चली है। राजद कांग्रेस व अन्य दलों में करीब करीब सीटों पर सहमति बन गई है। जल्द ही पटना में एलान संभव है। बता दें कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होने से पहले ही लालू यादव ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांटने शुरू कर दिए हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:13 AM (IST)
    Hero Image
    राजद-कांग्रेस में बन गई बात? तेजस्वी यादव ने खुद दिया ताजा अपडेट, बोले- हमारा मेन एजेंडा... (फाइल फोटो)

    जागरण टीम, पटना। Bihar Politics बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस में सीटों को लेकर सहमति नहीं बन रही है। चर्चा है कि राजद कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें देना चाहती है, वहीं कांग्रेस में एक धड़ा इस बात को लेकर नाराज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सबके बीच, राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार देर शाम कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक के आवास पहुंचे।

    मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा गठबंधन सबसे पुराना है। हम हर परिस्थिति में साथ रहे हैं... हमारा मेन एजेंडा भाजपा को रोकना है, बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा... लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस और RJD मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सभी को सम्मानजनक सीटें मिल रही हैं और जल्द ही हम इसकी घोषणा करेंगे"।

    उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को हराने के लिए हम हमेशा साथ, एकजुट और गोलबंद हैं।

    टूट की खबरों पर भी तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सारी खबरें एजेंडा के तहत चलाई जा रही है। हम लोगों में कहीं भी किसी भी चीज को लेकर दरार की बात नहीं आई हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मोहन प्रकाश और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

    आपको बता दें कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और उससे पहले ही लालू यादव ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांटने शुरू कर दिए हैं।

    औरंगाबाद-पूर्णिया पर कांग्रेस ने ठोका दावा, मुखर हुए निखिल व पप्पू

    गौरतलब है कि सीट बंटवारे में महागठबंधन की खींचतान अब सार्वजनिक होने लगी है। बिना परामर्श के राजद द्वारा एकतरफा सिंबल बांटे जाने से क्षुब्ध कांग्रेस-जन मुखर होने लगे हैं। औरंगाबाद के बाद राजद ने पूर्णिया से बीमा भारती को सिंबल दे दिया, जबकि ये दोनों सीटें कांग्रेस को अपेक्षित थीं। उसकी दावेदारी की हवा निकालने के उद्देश्य से ही राजद ने अपने प्रत्याशियों को पहले सिंबल दे दिया।

    परिस्थिति को भांपते हुए पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने क्रमश: औरंगाबाद और पूर्णिया से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'कांग्रेस ज्वाइन करते ही...', Pappu Yadav को सता रहा इस बात का डर! BJP-JDU को दी वॉर्निंग

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पशुपति पारस के साथ होगा 'खेला'! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामने की चर्चाएं तेज