Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में पुल क्यों गिर रहे उसका उदाहरण ये उम्दा तस्वीर है? RJD ने खोल दी नीतीश सरकार की पोल

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 02:51 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार में पुल लगातार ध्वस्त हो रहे हैं। अब तक राज्य में 12 पुल धाराशाई हो चुके हैं। इसको लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। राजद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। बिहार में ब्रिज कैसे हो रहे हैं? इसका असली कारण भी राजद ने बता दिया है। आरजेडी के नए पोस्ट से सियासत तेज होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    राजद ने नीतीश कुमार पर बोला हमला। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics In Hindi बिहार में हर रोज पुल ध्वस्त (Bihar Bridge Collapse) हो रहे हैं। आज भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के क्षेत्र में एक पुल धड़ाम हो गया है। गिर रहे पुलों को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद (RJD) ने अलग अंदाज में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा है। राजद की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया है, जिसमें नीतीश को अहंकारी तक बताया गया है। 

    राजद ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर के जरिए राजद ने यह दावा किया है कि बिहार में पुल गिरने की असली वजह वह नजारा है, जो तस्वीर में दिख रहा है। दरअसल, तस्वीर में नीतीश कुमार के साथ केवल अधिकारी नजर आ रहे हैं। संबंधित विभाग के मंत्री को बैठक में शामिल नहीं किया गया है।     

    मंत्री और विधायक से सीएम फीडबैक नहीं लेंगे- राजद

    राजद ने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार में पुल क्यों गिरते है उसका उत्कृष्ट उदाहरण यह उम्दा तस्वीर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरते पुलों पर अधिकारियों के साथ बैठ समीक्षा बैठक कर रहे है, लेकिन अहंकारी नीतीश कभी भी किसी विभागीय मंत्री को ऐसी महत्त्वपूर्ण समीक्षा में साथ नहीं बैठाते।

    राजद ने आगे लिखा कि प्रशासन जो बहाना, कारण अथवा दोष CM को बताएगा वही CM अपने आलीशान आवास में बैठ कर मान लेंगे, लेकिन चुना हुआ जनप्रतिनिधि, जो मंत्री और विधायक होता है, उससे ये कभी फीडबैक नहीं लेंगे कि आखिर भ्रष्टाचार है कहां? पुल-पुलिया गिरने का वास्तविक कारण क्या है?

    राजद ने आगे क्या कहा?

    राजद ने यह भी लिखा कि नियमानुसार इस बैठक में पुल निर्माण, रख-रखाव अथवा जल संसाधन संबंधित विभागों के साथ ग्रामीण कार्य मंत्री, पथ निर्माण मंत्री और जल संसाधन मंत्री का होना अनिवार्य था, लेकिन अहंकारी CM के आगे किसकी चलेगी? मंत्री सच्चाई बता देंगे इसलिए अधिकारी बाबू क्यों चाहेंगे कि मुख्यमंत्री के सामने मंत्री बोले? 

    वहीं, दोनों डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए राजद ने लिखा कि दो-दो फालतू भाजपाई उपमुख्यमंत्री क्या ध्वस्त पुलों की ईंटें और छड़ उठा रहे है? लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी की इस पोस्ट से बिहार में सियासत तेज होने की उम्मीद है। 

    यह भी पढ़ें-

    पुल पर पॉलिटिक्स! लालू-तेजस्वी ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- इसका दोष भी मुगलों और अंग्रेजों पर डाल दो

    Bihar Bridge Collapse: बिहार में चल पड़ा पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला, पिछले 15 दिन में गिर गए इतने ब्रिज