Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू की मौजूदगी में तेजस्वी ने बताया राजद से टिकट लेने का फॉर्मूला, कहा- गणेश परिक्रमा की जरूरत नहीं

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:22 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर गुरुवार को हमला किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री आ रहे हैं उन्हें बताया जाए कि जंगलराज क्या होता है। लालू ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के एकमात्र दावेदार तेजस्वी यादव हैं।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। जागरण आर्काइव।

    जागरण टीम, पटना। मंगनीलाल मंडल गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष बन गए। राजद की राज्य परिषद ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर मंगनीलाल मंडल के निर्विरोध का अनुमोदन किया। इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम को बताएं, क्या है जंगलराज

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आवास के पास फायरिंग का हवाला देते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आ रहे हैं, उनको बताना चाहिए कि क्या यह जंगल-राज नहीं है। बिहार सरकार में 12 मंत्री राजनीतिक परिवार से, क्या यह परिवारवाद नहीं।

    जदयू को भाजपा चला रही

    नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि जदयू को भाजपा चला रही। आरएसएस कोटे से मंत्री ही नहीं बनते, अब नई-नई पार्टियां भी बनाई जा रही हैं। इस दौरान राजद से टिकट लेने का फार्मूला भी बताया गया।

    मुख्यमंत्री पद के एकमात्र दावेदार तेजस्वी

    तेजस्वी ने कहा कि राजद नेताओं को गणेश परिक्रमा करने की जरूरत नहीं। प्रदर्शन के आधार पर टिकट मिलेगा। लालू ने कहा कि कोई चाहे कितनी भी आलोचना करे, लेकिन मुख्यमंत्री  पद के एकमात्र दावेदार तेजस्वी यादव ही हैं। 

    पोलो रोड पर हुई थी फायरिंग

    बता दें कि गुरुवार की सुबह पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड में युवक से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की थी। जिस स्थान पर गोली चली वहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों के आवास हैं। इसी मामले पर तेजस्वी ने बयान दिया। 

    खबरदार, कोई इसे जंगलराज कहेगा तो?

    इसी मामले में तेजस्वी ने इंटरनेट मीडिया पर बयान जारी किया। कहा कि मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई। एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर गोली चल रही है।

    कोई इसे जंगलराज कहेगा तो?

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है, वहां अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि खबरदार, कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। इस लिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।