'आगे-आगे अपराधी, पीछे-पीछे ADG', तेजस्वी ने प्रशासन पर उठाए सवाल; बोले- हम खेमका परिवार के साथ
राजद नेता तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पटना में हुई इस हत्या से बिहार दहल गया है और राजद खेमका परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पुलिस की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र सरकार और मीडिया पर भी निशाना साधा।

राज्य ब्यूरो, पटना। गोपाल खेमका के स्वजनों से मिलने के बाद शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने के लिए अविलंब निष्पक्ष जांच की मांग की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि न्याय दिलाने के लिए खेमका परिवार के साथ राजद हर तरह से तैयार है। पटना के बीचोंबीच हुई इस हत्या से पूरा बिहार दहल गया है।
बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि छह वर्ष पहले जब गोपाल के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, तब भी एनडीए का राज था। उस हत्याकांड से आज तक पर्दा नहीं उठा।
मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और जज के घर के सामने गोलियां चलती हैं। अपराधी गोलियां चलाते हुए आगे-आगे जाते हैं और पीछे-पीछे एडीजी विधि-व्यवस्था होते हैं, लेकिन अपराधी मौके से पकड़े नहीं जाते।तेजस्वी ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता इस हद तक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार बिहार आकर जंगल-राज का रट लगाते हैं, लेकिन बिहार सरकार से बढ़ते अपराध पर कोई प्रश्न नहीं करते। मीडिया भी पूरा सच नहीं दिखाता।
ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेन-देन का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध का एक कारण भ्रष्टाचार भी है। तेजस्वी के साथ मंगनीलाल मंडल, रणविजय साहू, रितु जायसवाल, संजय यादव, एजाज अहमद आदि सांत्वना देने पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।