Bihar Politics: 'बिगड़ती कानून व्यवस्था और चरम भ्रष्टाचार पर गुस्सा क्यों नहीं', तेजस्वी यादव ने CM की चुप्पी पर उठाए कई सवाल
राजद नेता तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने सरकार पर जाति और धर्म के नाम पर विफलताओं को छिपाने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने एनडीए शासन में हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठाए और खेमका के पुत्र की पुरानी हत्या का मामला भी उठाया।

राज्य ब्यूरो, पटना। गोपाल खेमका हत्याकांड के आधार पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है।
उनका कहना है कि बिहार में चरमराती कानून-व्यवस्था और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर भी अगर किसी को क्रोध नहीं आ रहा तो समझो उस इन्सान का न्यायिक चरित्र एवं उसकी मानवीय संवेदना मर चुकी है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं एवं जन-भावनाओं को नजरअंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।