Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'बिगड़ती कानून व्यवस्था और चरम भ्रष्टाचार पर गुस्सा क्यों नहीं', तेजस्वी यादव ने CM की चुप्पी पर उठाए कई सवाल

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:17 AM (IST)

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने सरकार पर जाति और धर्म के नाम पर विफलताओं को छिपाने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने एनडीए शासन में हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठाए और खेमका के पुत्र की पुरानी हत्या का मामला भी उठाया।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। गोपाल खेमका हत्याकांड के आधार पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है।

    उनका कहना है कि बिहार में चरमराती कानून-व्यवस्था और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर भी अगर किसी को क्रोध नहीं आ रहा तो समझो उस इन्सान का न्यायिक चरित्र एवं उसकी मानवीय संवेदना मर चुकी है।

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं एवं जन-भावनाओं को नजरअंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है। 

    अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी ने लिखा कि एनडीए के शासन में अब तक 65 हजार हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन इस मसले पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई बयान नहीं आ रहा है। पटना के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा कि सात वर्ष पूर्व उनके पुत्र गुंजन की भी हत्या हुई और आज तक हत्यारे पकड़े नहीं गए हैं। प्रश्न यह कि बिहार पुलिस का दोष सिद्धि दर क्या है? हत्यारे बाहर जमानत पर कैसे घूम रहे हैं? अगर मनमानी से पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण होता है तो पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय शराब की तलाश में व्यस्त रहेगी।