Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई नहीं आएगा तो...' Chetan Anand के धोखे को सह नहीं पाए Tejashwi Yadav, सदन में भावुक होकर कह दी दिल की बात

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:50 AM (IST)

    Bihar Politics बिहार में सोमवार को फ्लोर टेस्ट हुआ। इसमें राजद के कुछ विधायकों ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ दिया। राजद के तीन विधायक जदयू के खेमे में चले गए। वहीं विधायक चेतन आनंद के जाने को लेकर तेजस्वी सदन में काफी भावुक हो गए। उन्होंने यह तक कह दिया कि जब कोई नहीं साथ था तब उन्होंने अपनी पार्टी से टिकट देकर उन्हें जिताने का काम किया।

    Hero Image
    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News महागठबंधन की ओर से नई सरकार के विश्वासमत प्राप्त करने से पहले 'खेला' करने का दावा फेल हो गया। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में राजद को बड़ा झटका लगा। सदन में राजद के तीन विधायकों ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ बगावत कर दी। प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद (Chetan Anand) पलटी मारकर जदयू के खेमे में चले गए। इस बात पर तेजस्वी यादव भावुक हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन को भावुक अंदाज में संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कोई आए ना आए जब समय आएगा तब तेजस्वी आएगा। इसके बाद चेतन आनंद की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि छोटा भाई चेतन को जब थक थकाकर आप लोगों ने कहीं कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर जिताने का काम किया।  

    पिता नहीं इनका गुण देखकर टिकट दिया- तेजस्वी

    तेजस्वी ने यह भी कहा कि इनके (चेतन) पिता के नहीं इनके गुण पर टिकट दिया। हमने नौजवानों को टिकट दी। इसलिए कि सकारात्मक राजनीति करें और बिहार को आगे लेकर जाएं, थके लोग नहीं चाहिए थे।

    उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि पाला पदलने के पीछे क्या क्या मजबूरी है, यह कोई नई बात नहीं है। यह पीड़ित हैं, फिर भी हम साथ हैं। 

    इसके अलावा, 'बाहुबली' अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि आप महिला हैं, आपने जो भी निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं। 

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: 'अब आपका भतीजा बिहार में मोदी को रोकेगा', सदन में दिखा तेजस्वी का अलग अंदाज; नीतीश को सुनाई खरी-खोटी

    Bihar Politics: मान गए, लेकिन बिहार में फिर बिगड़ सकता है खेल! NDA के कई विधायक नाराज; देर से पहुंचने पर दी सफाई