Tejashwi Yadav: शादी की सालगिरह पर तेजस्वी मेहरबान, बिहार की जनता से कर दिया बड़ा वादा; VIDEO
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह की जाएगी। साथ ही दिव्यांग विधवा माताएं और बुजुर्गों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को विवाह की चौथी वर्षगांठ पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट वीडियो संदेश भी जारी किया है।
तेजस्वी ने कहा है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन चार सौ रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये की जाएगी, जबकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बुजुर्गों की पेंशन भी चार सौ रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये की जाएगी।
हम जो कहते है वो करते है:-
👉 हमारी सरकार बनने पर 𝟔𝟎 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन 𝟒𝟎𝟎 से बढ़ाकर हर महीने 𝟏𝟓𝟎𝟎 रुपये की जाएगी।
👉 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बुजुर्गों की पेंशन 𝟒𝟎𝟎… pic.twitter.com/yjsEG0R0id
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 9, 2024
उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी नौ दिसंबर-2021 को रचेल ऊर्फ राजश्री के साथ में परिणय सूत्र में बंधे थे। तेजस्वी यादव का यह दांव सीधे-सीधे बड़े मतदाता वर्ग को प्रभावित करने वाला है। तेजस्वी कोलकाता में विवाह की चौथी वर्षगांठ ससुराल वालों के साथ मना रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों तेजस्वी यादव ने मुफ्त बिजली का भी वादा किया था। उनके वादों पर जदयू हमलावर है।
'जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन हड़पी उनके मुफ्त बिजली के वादे पर...'
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने नौैकरी के बदले जमीन हड़पी उनके मुफ्त बिजली के वादे पर जनता को भरोसा नहीं। बिहार की जनता अब राजद के असली चाल-चरित्र को बखूबी समझ चुकी है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकारी खजानों में सेंधमारी कर अपनी तिजोरी भरने वाले कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते हैं। यह सभी जानते हैं कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में राजद ने सबसे अधिक गरीबों काे लूटने व प्रताड़ित करने का काम किया। सत्ता में आकर लूट मचाना और विपक्ष में बैठकर झूठ फैलाना विपक्षी पार्टियों का स्वभाव बन चुका है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में बिजली का आना एक उत्सव के रूप में देखा जाता था। अपने 15 वर्षों के शासनकाल में राजद ने कभी गरीब के घरों तक बिजली पहुंचाने का ठोस प्रयास नहीं किया। वहीं आज प्रदेश के शहरी क्षेत्र में 23 से 24 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 21 से 22 घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है। प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 70 यूनिट से बढ़कर 360 यूनिट हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।