Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'OBC समाज लड़ाकू है.. ईंट से ईंट बजा देंगे', तेजस्वी यादव ने क्यों कहा ऐसा, समन पर भी दी प्रतिक्रिया

    By Yogesh SahuEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 01:57 PM (IST)

    Tejashwi Yadav Reaction बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को महिला आरक्षण के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने ओबीसी समाज को लेकर कहा कि ओबीसी समाज लड़ाकू है। महिला आरक्षण विधेयक संसद से पारित होने को लेकर पूछा कि यह कानून कब लागू होगा? वहीं नौकरी के बदले जमीन घोटाले में समन जारी होने पर भी उन्होंने अपनी बात कही।

    Hero Image
    'OBC समाज लड़ाकू है.. ईंट से ईंट बजा देंगे', तेजस्वी यादव ने क्यों कहा ऐसा, समन पर भी दी प्रतिक्रिया

    Tejashwi Yadav Reaction : एएनआई, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए आक्रोश की मुद्रा में नजर आए। उन्होंने महिला आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए ओबीसी समाज (OBC Community) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज लड़ाकू है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उन्होंने इस समाज को जागरूक लोगों का समाज भी बताया। वहीं, इसके अलावा उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) मामले में लालू परिवार (Lalu Yadav Family) के सदस्यों को कोर्ट से समन जारी होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

    तेजस्वी बोले- महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दे दें, लेकिन...

    वहीं, महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) संसद से पारित होने को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि यह (कानून कब लागू होगा? किस तारीख को लागू होगा?

    उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि 33 फीसदी ही नहीं बल्कि 50 फीसदी आरक्षण कर दें, लेकिन ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए..।

    तेजस्वी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक समाज है, अगर अधिकार नहीं देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

    ये न पहला है; न अंतिम है : तेजस्वी यादव

    नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) मामले में समन जारी होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना (Patna) में कहा कि यह कोई (सुनवाई) नई बात नहीं है, यह न पहली है न अंतिम है। यह चलते रहता है, इसमें कोई दम नहीं है।

    यह भी पढ़ें : लालू यादव को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बढ़ी मुश्किल

    बिहार कार रैली का किया शुभारंभ

    बता दें कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को पटना में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार रैली (Bihar Car Rally) का शुभारंभी किया। इसी दौरान उन्होंने मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं।

    तेजस्वी ने कार रैली को लेकर कहा कि सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत का सफर अपने नाम की सार्थकता व उद्देश्यों को पूर्ण करते हुये बिहार के पर्यटकीय स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी।

    यह भी पढ़ें : 'सनातन धर्म में भरोसा नहीं तो लालू को कबूल कर लेना चाहिए इस्लाम', जनक राम की राजद सुप्रीमो को नसीहत

    बता दें कि बिहार कार रैली (Bihar Car Rally) के प्रतिभागी पटना-गया-बोधगया, राजगीर-रोहतास जैसे शहरों के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे सभी हेरिटेज वॉक, रील मेकिंग सहित विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे।