Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav Son Name: संस्कृत या अरबी? तेजस्वी के बेटे को दादा लालू ने दिया बेहद खास नाम

    Updated: Wed, 28 May 2025 12:19 PM (IST)

    राजद नेता तेजस्वी यादव के पुत्र का नाम इराज लालू यादव रखा गया है। दादा लालू प्रसाद ने यह नाम दिया है जो संस्कृत से लिया गया है और हनुमान जी का भी एक नाम है। इस नाम के माध्यम से लालू परिवार ने उत्तराधिकार का संदेश देने का प्रयास किया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुस्लिम मतदाताओं को साधने की रणनीति भी हो सकती है।

    Hero Image
    तेजस्वी के पुत्र का दादा लालू ने किया नामकरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। मंगलवार की सुबह बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। वहीं, अब तेजस्वी के बेटे का नामकरण भी हो गया है। तेजस्वी यादव के बेटे का नाम इराज लालू यादव रखा गया है। उसे यह नाम दादा लालू प्रसाद ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृत का शब्द है इराज

    इराज संस्कृत का शब्द है। इसके कई अर्थ हैं, जैसे कि फूल, प्रसन्नता, जलज आदि। महाबली हनुमान का एक नाम इराज भी है। इसे कामदेव का एक स्वरूप भी बताया गया है। सनातन संस्कृति में मंगलवार के इष्ट देव के रूप में हनुमान की मान्यता है। मंगलवार को नवजात पुत्र की तस्वीर साझा करते हुए तेजस्वी ने एक्स पर 'जय हनुमान' भी लिखा था।

    तेजस्वी को पहले से एक बेटी है। लालू ने ही उसका भी नामकरण किया था। चैत्र नवरात्र की षष्ठी को पैदा होने के कारण उसे कात्यायनी नाम मिला। बहरहाल इराज के साथ अपना नाम जोड़ लालू ने दक्षिण-पश्चिम भारत की परंपरा के अनुकरण के बजाय यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अपने समय में यह नवजात ही बिहार के इस सबसे बड़े राजनीतिक परिवार का उत्तराधिकारी होगा।

    दक्षिण-पश्चिम भारत में व्यक्ति के नाम के साथ पिता-दादा का नाम और कुल का टाइटल जुड़ा होता है।

    भाषा-व्याकरण से अनभिज्ञ लोगों के सुनने-गुनने में इराज शब्द अरबी भाषा परिवार का प्रतीत होता है। उर्दू इसी परिवार की भाषा है। उर्दू बहुतायत में मुसलमानों की जुबान है।

    यादव समाज के साथ राजद के जनाधार का एक प्रमुख वर्ग मुसलमान ही है। जो यह कहते हैं कि राजनीति में लालू का दिमाग समय की चाल से भी तेज चलता है, उसके प्रमाण में संभवत: ऐसे ही उदाहरण हों।

    comedy show banner
    comedy show banner