'सुधाकर जैसे विधायकों को रोकें तेजस्वी', जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने FB पोस्ट में गठबंधन को लेकर कही यह बात
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर राजद और जदयू में नए सिरे से तकरार शुरू हो गई है। पिछले सप्ताह सुधाकर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पटना, राज्य ब्यूरो: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर राजद और जदयू में नए सिरे से तकरार शुरू हो गई है। पिछले सप्ताह सुधाकर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्हें ''शिखंडी'' और ''वाचमैन'' कहा था।
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को तेजस्वी को संबोधित अपने फेसबुक पोस्ट में कहा- ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे, उतना श्रेयस्कर होगा। गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी।मालूम हो कि सुधाकर ने कृषि विभाग में भ्रष्टाचार की खुलेआम चर्चा की थी। जदयू के दबाव के कारण उन्हें पिछले साल दो अक्टूबर को कृषि मंत्री पद से त्याग पत्र देना पड़ा था। पद छोड़ने के बाद से वे लगातार नीतीश सरकार पर प्रहार कर रहे हैं।
राजद के शासन काल पर साधा निशाना
उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर के बयान पर लिखा- जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है। वे उस शख्सियत को "शिखंडी" कह रहें हैं जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की "मर्दानगी" दिखाई थी, वह भी उस समय जब उसके खिलाफ (इशारा राजद शासन काल की ओर है।) कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे।
ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता, जदयू और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है, जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार का सहयोग किया और कुर्बानी दी। उन्होंने तेजस्वी से पूछा- अब आप ही बताइए, अबतक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकार्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई नाइट गार्ड कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।