Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनादेश अपमान यात्रा के दौरान बोले तेजस्वी- अब अच्छे चाचा नहीं रहे नीतीश

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 19 Aug 2017 11:20 PM (IST)

    जनादेश अपमान यात्रा पर निकले तेजस्‍वी यादव ने औरंगाबाद में कहा कि नीतीश कुमार अब अच्‍छे चाचा नहीं रहे। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुत्‍ते पालने वाले गाय पर दे रहे भाषण।

    जनादेश अपमान यात्रा के दौरान बोले तेजस्वी- अब अच्छे चाचा नहीं रहे नीतीश

    पटना [टीम जागरण]। जनादेश अपमान यात्रा पर निकले राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव शनिवार को औरंगाबाद में थे। यहां उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके चाचा थे और रहेंगे, परंतु अब वे अच्छे चाचा नहीं रहे। उन्होंने जनादेश का अपमान किया है। उनका नया नाम अब पलटू राम है।

    गांधी मैदान में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को लालू जी ने सीएम बनाया, परंतु उन्होंने पीठ में छुरा घोंप दिया। वे भाजपा के साथ मिलकर मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं। सीबीआइ का छापा डलवा रहे हैं। आठ वर्ष की उम्र से छापे देख रहे हैं। तीन पीढिय़ां गुजर गई। गरीबों के आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है। हमें कुर्सी की चिंता होती तो हम भी भाजपा के साथ मिल जाते।

    तेजस्‍वी ने भीड़ से आग्रह किया कि संघर्ष के लिए तैयार रहें। हमें जाति की नहीं, वर्ग की लड़ाई करनी है। कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं बिहार के विकास के लिए चिंतित रहता हूं। चार वर्षों में चार सरकार बनी, क्या यही विकास की लकीर है? वे जब भी अकेले चुनाव लड़ते हैं, दो सीटों पर सिमट जाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान 135 विधानसभा सीटों पर जदयू की जमानत जब्त हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोग हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाते थे, मैं कहता हूं- बड़बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी है। भाजपा के लोग गाय नहीं पालते हैं परंतु गौरक्षा की बात करते हैं। कुत्ते पालने वाले गाय पर भाषण देते हैं। गांधी के देश में गोडसे का राज नहीं चलेगा।

    यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने शरद को दी जदयू तोड़ने की चुनौती, कहा- हताश हो गये हैं लालू

    भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए कहा ये अफ्फू मियां (अफवाह फैलाने वाले) हैं। मीडिया में रहकर नेता बने हुए है। चुनाव लडऩे से डरते हैं, मेरे परिवार को बदनाम करने में लगे रहते हैं। रोहतास में आयोजित सभा में तेजस्वी ने कहा कि 27 अगस्त को पटना में राजद की रैली नीतीश का भविष्य तय कर देगी। सीएम हमें जेल के नाम से डराना बंद करें।

    यह भी पढ़ें: पटना में बोले 'बागी' शरद- JDU मेरी पार्टी, महागठबंधन जारी है