Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्‍वी के कृष्‍ण तेज प्रताप पहुंचे श्रीकृष्‍ण की शरण में, बोले- हे भगवन, मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस...

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 10:52 AM (IST)

    RJD के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। वे दिल्‍ली एम्‍स के डाक्‍टरों की निगरानी में हैं। उनके लिए दुआ-प्रार्थना हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    एम्‍स में इलाजरत लालू प्रसाद और तेज प्रताप की ट्वीट। जागरण

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। राजद अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्‍ली एम्‍स में इलाजरत हैं। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। डाक्‍टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी है। लालू के साथ उनका पूरा परिवार दिल्‍ली में हैं। पक्ष-विपक्ष के नेता उनकी सेहत का हाल जानने पहुंच रहे हैं। उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए दुआ-प्रार्थना हो रही है। अब खुद को तेजस्‍वी (Tejashwi Yadav) का कृष्‍ण बताने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी भगवान की शरण में पहुंचे हैं। उन्‍होंने व्रत लिया है कि लालू जी के स्‍वस्‍थ होकर घर आने तक वे भगवान की शरण में रहेंगे। उन्‍होंने भावुक पोस्‍ट किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना राजनीति ना कुछ और, बस पापा

    तेज प्रताप ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर भगवान श्रीकृष्‍ण की तस्‍वीर पोस्‍ट कर लिखा है, पिताजी आप जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर घर आ जाइए। आप हैं तो सब है। प्रभु मैं आपकी शरण में हूं तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते। मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं। ना राजनी‍ति ना कुछ और। बस मेरे पापा और सिर्फ पापा...। मालूम हो कि आवासीय परिसर में सीढ़‍ियों से गिरने के कारण राजद सुप्रीमो की तबियत बिगड़ गई थी। पटना के पारस अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने के कारण बुधवार को उन्‍हें एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली ले जाया गया। वहां एम्‍स में उपचार के बाद उनकी सेहत ठीक हो रही है। 

    अगले महीने श्रीमद्भागवत कथा कराने वाले हैं तेज प्रताप 

    बता दें कि खुद को सेकंड लालू बताने वाले तेज प्रताप यादव अक्‍सर भगवान कृष्‍ण और महादेव की भक्त‍ि में तल्‍लीन नजर आते हैं। अक्‍सर वृंदावन की गलियों में बांसुरी बजाते तो कभी गायों के साथ दिखते हैं। वे अपने गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी कराने वाले हैं। अपने ट्व‍िटर पर उन्‍होंने पिछले दिनों पोस्‍ट किया था। इसमें वे परी‍क्षित बनकर कथा का श्रवण करेंगे। आयोजन के मुख्‍य अति‍थि के रूप में उनके पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी का नाम है।