Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा- दोष मौसम का नहीं अपने में सुधार की जरूरत

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:10 PM (IST)

    तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।दोष मौसम का नहीं है अपने का सुधार की जरूरत है।

    Hero Image
    तेजस्वी ने ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया

    राज्य ब्यूरो, पटना। ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भड़क गए उन्होने कहा कि दोष मौसम का नहीं है अपने का सुधार की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चले कि बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने कहा कि अप्रैल, मई, जून में हत्या की घटनाएं हर साल बढ़ती हैं, इसका सामाजिक कारण भी है। होली के बाद ही हत्याएं बढ़ने लगती हैं। इस समय खेती-किसानी का आफ सीजन होता है। ग्रामीण इलाकों में किसान खाली रहते हैं, जिससे भूमि-विवाद और आपसी रंजिश के मामलों में हत्या की घटनाएं बढ़ जाती हैं। वहीं बारिश शुरू होते ही सभी धनरोपनी में व्यस्त हो जाते हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में अपराध का ग्राफ नीचे आता है।

    हत्या और अपराध पर कहा

    वहीं बिहार में हत्या और अपराध की घटनाएं बढ़ने के सवाल पर एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल पहले भी औसत 3600 हत्याएं होती थीं जबकि अब सालाना 2700-2800 हत्याएं हो रही हैं, जबकि आबादी दोगुनी हो गई है। उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि 2001 में 3619 हत्याएं दर्ज की गई थीं जबकि वर्ष 2024 में 2786 हत्याएं एक साल में हुई हैं। इस साल जून तक 1379 हत्याकांड के मामले दर्ज किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि अपराध के लिए सिर्फ पुलिस जिम्मेदार नहीं है। अपराध की दुनिया में कम उम्र के युवा और नाबालिगों की बढ़ती संख्या समाज को भी कठघरे में खड़ा करती है। अभिभावकों को भी अपने किशोर और युवा बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह नाबालिगों के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर अभिभावक या वाहन मालिक को दोषी माना जाता है, उसी तरह अगर कोई नाबालिग आर्म्स एक्ट में पकड़ा जाएगा और इसकी जानकारी अभिभावकों को होगी तो उनको भी जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner