Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खाना, उठना-बैठना; मिलना-जुलना.... मतलब कोई गलत काम है क्या?', कोर्ट में CBI की दलील पर उखड़े तेजस्वी यादव

    By Deepti MishraEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 06:46 PM (IST)

    चारा घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट से मिली लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की दलील पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भड़क गए। तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर हमला बोलते हुए पूछा कि बीमार व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता है क्या? उसका खाना-पीना उठना-बैठना मिलना-जुलना बैठक करना मतलब ये सब कोई गलत काम है क्या? क्‍या लोगों से मिलना गुनाह है?

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट में CBI की दलील पर भड़के तेजस्‍वी यादव। फाइल फोटो

    एएनआई, एजेंसी: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दी गई सीबीआई की उस दलील पर भड़क गए, जिसमें जांच एजेंसी ने लालू यादव के बैडमिंटन खेलने का जिक्र किया है। तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर हमला बोलते हुए पूछा कि बीमार व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता है क्‍या?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दी है, जिसे सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि लालू यादव को उनकी खराब सेहत को लेकर जमानत दी गई है, जबकि वह बैडमिंटन खेलते नजर आए।

    तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीबीआई को घेरते हुए कहा, जब कोई व्यक्ति इलाज करवाकर आता है तो उसे कई  चीजों से परहेज करना पड़ता है। लालू यादव अभी दवा खा रहे हैं और जीवन भर खानी पड़ेगी। उन्‍होंने कोई ठीक से बैडमिंटन नहीं खेला, बस एक दो शॉट खेले।  

    तेजस्‍वी यादव ने सीबीआई से पूछा कि जो व्‍यक्ति बीमार है, वह कुछ कर नहीं सकता है क्‍या? खाना, उठना-बैठना, मिलना-जुलना... मतलब कोई गलत काम है क्‍या?

    बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को चारा घोटाले में दोषी करार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जमानत दिए जाने पर सवाल उठाया। सीबीआई ने लालू की जमानत याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि जमानत पचास फीसद सजा काट लेने के आधार पर दी गई है, लेकिन एक मामले की सजा को दूसरे मामले में कैसे गिना जा सकता है?

    सीबीआई ने कहा कि यह कानूनी सवाल इस मामले में शामिल है और कोर्ट को इस पर विचार करने की जरूरत है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर तक टालते हुए कहा कि शुक्रवार को मामले पर सुनवाई कर पाना संभव नहीं है।