Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejpratap Yadav: तेजप्रताप 6 घंटे अनुष्का के घर रुके और खाना भी खाया, लालू के बेटे ने 'लव स्टोरी' पर खोला गहरा राज

    By Mritunjay Mani Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:18 AM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव के घर पहुंचे और छह घंटे बिताए। उन्होंने इसे पारिवारिक संबंध बताया। पहले एक तस्वीर वायरल होने पर तेजप्रताप ने फेसबुक हैक होने की बात कही थी। लालू प्रसाद ने उन्हें पारिवारिक मामलों से दूर रहने की चेतावनी दी थी। तेजप्रताप ने कहा प्यार करना कोई गुनाह नहीं है।

    Hero Image
    तेजप्रताप यादव सोमवार को लंगरटोली चौराहा के पास अनुष्का यादव के घर पहुंचे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को लंगरटोली चौराहा के पास अनुष्का यादव के घर पहुंचे। वे करीब छह घंटे तक घर के अंदर रहे। वहीं, उन्होंने भोजन भी किया। अनुष्का और उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। शाम पौने चार बजे वे अनुष्का के घर से निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा यहां पारिवारिक संबंध'

    तेजप्रताप ने कहा, मेरा यहां पारिवारिक संबंध है, इसीलिए मैं यहां आया हूं। मुझे यहां आने-जाने से कोई नहीं रोक सकता। मैं सभी से मिलता रहता हूं। उस वक्त अनुष्का के भाई आकाश यादव भी मौजूद थे। अनुष्का और तेजप्रताप यादव के बीच चल रहा प्यार सोमवार को सार्वजनिक हो गया।

    तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ तस्वीर 26 मई को फेसबुक पर वायरल हुई थी। इसमें बताया गया था कि हमारा आपसी संबंध 12 वर्षों से है। उसी दिन तेजप्रताप ने ट्वीट कर सफाई दी थी कि फेसबुक हैक हो गया है।

    उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चुनावी वर्ष होने के कारण तेजप्रताप को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने और पारिवारिक मामलों से दूर रखने की घोषणा की थी।

    'प्यार की कोई सजा नहीं होती'

    तेजप्रताप यादव ने कहा कि अनुष्का और मेरी तस्वीर मेरे ही फेसबुक से ट्वीट की गई है। प्यार करना कोई गुनाह नहीं है। प्यार की कोई सजा नहीं होती।

    आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी से शाही अंदाज में हुई थी। कुछ महीनों में ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच बात नहीं बनी। मई में शादी हुई और छह महीने के अंदर ही तेजप्रताप यादव पटना के फैमिली कोर्ट पहुंच गए।

    उन्होंने ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। उस वक्त तेजप्रताप ने कहा था कि मैं अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकता। पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी के समझाने पर भी वह नहीं समझी। ऐश्वर्या अपने ससुराल राबड़ी आवास में रह रही थी, एक दिन अचानक वह अकेले रोते हुए ससुराल से निकल गई।

    ऐश्वर्या आधुनिक सोच की लड़की

    तस्वीरें मीडिया में आईं। वह अपने मायके पहुंच गई। आरोप है कि सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती दहेज के लिए ताना मारती थीं। फिर मामला ऐश्वर्या के माता-पिता और राबड़ी देवी के बीच विवाद के रूप में सामने आया। ऐश्वर्या आधुनिक सोच की लड़की हैं, जिन्होंने विदेश में पढ़ाई की है। वह दिल्ली में रह चुकी हैं। तेज प्रताप यादव आध्यात्मिक सोच के हैं।