Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो और कोई नहीं... मेरे पापा ही हैं', Lalu Yadav की तस्वीर निहार रहे Tej Pratap Yadav का भावुक पोस्ट हुआ वायरल

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 05:58 PM (IST)

    तेज प्रताप यादव ने लालू यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर अपने पिता के लिए कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं। तेज प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lalu Yadav की तस्वीर निहार रहे Tej Pratap Yadav का भावुक पोस्ट हुआ वायरल

    डिजिटल डेस्क, पटना। Tej Pratap Yadav  लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को कौन नहीं जानता। वह अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में रहते हैं। तेज प्रताप यादव अपने बेबाक रवैये के लिए भी काफी जाने जाते हैं। वहीं, बुधवार को लालू के लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसकी हर ओर चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में एक तरफ राजनीति का पारा हाई है। तमाम दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और इस बीच तेज प्रताप का 'फादर लव' सामने आ रहा है। एक्स पर उन्होंने कुछ पंक्तियां लिखी और अपने पिता को डेडिकेट की। उन्होंने बताने की कोशिश की है कि लालू यादव से ही उन्हें साहस मिलता है और वह उनकी जिंदगी में काफी अहम हैं।

    '...वो मेरे पापा ही तो हैं'

    तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, "जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस, असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता, दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा, वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।"

    ये भी पढ़ें- Hajipur सीट पर चांस नहीं लेना चाहते Chirag Paswan! 16 जनवरी को दिखाएंगे 'युवा बिहारी' की पावर, हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav की फिरकी में फंसेगी भाजपा? ग्राउंड जीरो पर लॉन्च होगा Tejashwi Yadav का मिथन 'बूथ', समझें पूरा प्लान